Breaking News

लखीमपुर खीरी: मानसून की पहली बारिश में तालाब बने विद्यालय व नगर, जनता में फैला आक्रोश

मानसून की पहली बारिश में तालाब बने विद्यालय व नगर, जनता में फैला आक्रोश
दिo-3 जुलाई 2018
लखीमपुर खीरी -2 दिन से हो रही तेज बारिश के चलते निघासन परिषदीय विद्यालय सहित दर्जनों विद्यालयों के प्रांगण में पानी भरकर तालाब बन गए हैं लगातार दो दिन से हो रही मानसून की पहली बारिश ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है जीवन अस्त व्यस्त हो गया है बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं जिसके चलते शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो गया है!
मोहम्मदी नगर का तो बहुत ही बुरा हाल है मानसून की पहली बारिश ने नगरपालिका की पोल खोलकर रख दी है नगर पालिका द्वारा दावा किया गया था कि नाले व नालियों की सफाई पूर्ण रूप से की जा चुकी है लेकिन पहली बरसात में ही नगर के तमाम मुख्य मार्गों सहित तालिवअली चौराहे के आसपास व कॉलेज रोड, अस्पताल रोड व अन्य मोहल्ले पानी भरकर तालाब बन गयाे और बरसात का गंदा पानी घरों में घुस गया जिससे भयंकर रोग फैलने का खतरा बन गया है लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है!
जिससे जनता में काफी आक्रोश पाया जा रहा है|
 
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …