Breaking News

वाल्मीकिनगर:-भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित त्रिवेणी धाम शिवालय घाट परिसर में शुद्ध ज्येष्ठ पूर्णिमा एवं संत कबीर जयंती के पावन अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 50वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन

वाल्मीकिनगर:-भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित त्रिवेणी धाम शिवालय घाट परिसर में शुद्ध ज्येष्ठ पूर्णिमा एवं संत कबीर जयंती के पावन अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 50वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन
ब्रिगेडियर राजेंद्र कार्की ने चर्चित कलाकार एवं समाजसेवी डी आनंद को किया सम्मानित
बगहा/वाल्मीकिनगर:-भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित त्रिवेणी धाम शिवालय घाट परिसर में शुद्ध ज्येष्ठ पूर्णिमा एवं संत कबीर जयंती के पावन अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 50वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पांच नंबर प्रदेश नेपाल के ब्रिगेडियर राजेंद्र कार्की, मुक्तिनाथ पीठाधीश्वर स्वामी लोकानंद जी महाराज ,जनकपुर धाम के महंत,श्री राजेंद्र दास जी महाराज ,कोटी होम आश्रम के पीठाधीश संत गुरु वशिष्ठ, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान केशव दास जी महाराज ,भाजयुमो महाराजगंज उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता ,महामंत्री दिनेश जैसवाल एवं अभिनेता डी आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया |
मुख्य अतिथि श्री कार्की ने अपने संबोधन के क्रम में कहा कि राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है l सर्व धर्म समभाव की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण संवर्धन तथा प्राकृतिक धरोहर की रक्षा करने का संदेश दिया जाता है l भारत नेपाल के धार्मिक रिश्तो की चर्चा धर्म ग्रंथों में भी मिलती है |
त्रिवेणी संगम तट पर नारायणी गंडकी माता की महाआरती का आयोजन एक अनूठी पहल है l कर्नल अमर बस्नेत ने शांति और सुरक्षा का पैगाम दिया | ओशोधारा चिंतन प्रतिष्ठान के नारायण भट्टराई एवं कृष्णा बाबू ने आगत अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्रम एवं धार्मिक ग्रंथों को प्रदान करके किया | चर्चित कलाकार डी आनंद के निर्देशन में स्वरांजलि सेवा संस्थान के कलाकारों ने स्वागत गान गाकर अतिथि देवो भव का संदेश दिया | स्वागत संबोधन के क्रम में संत गुरु वशिष्ठ ने कहा कि नदियों के किनारे ही हमारी सभ्यता और संस्कृति विकसित हुई है | इस नारायणी नदी में शालिग्राम देवता पाए जाते हैं | प्राकृतिक धरोहरों से छेड़छाड़ करना मानव जीवन के लिए घातक है l भारत नेपाल से महा आरती में भाग लेने पहुंचे सभी अतिथियों को त्रिवेणी धाम एवं वाल्मीकि धाम का शब्द दर्शन कराया गया | काठमांडू नेपाल से आई भजन गायिका पूर्णिमा भट्टराई ने नेपाली भजनों द्वारा समा बांध दिया |
समाज सेवी एवं गायक संगीत आनंद, गायिका आशा साहू ,बबीता ,शिव चंद्र शर्मा ,गायक निर्मल अमात्य ,रैसूल खान ,राजा कुमार एवं दिलीप रौनियार की प्रस्तुति सराहनीय रही | चर्चित कलाकार एवं कार्यक्रम के संयोजक डी. आनंद ने संत कबीर के भजनों को सरसता के साथ प्रस्तुत किया l श्री गुरु वशिष्ठ ने कोमल गीता का वितरण किया l वही कार्यक्रम के आयोजक श्री नारायण भट्टराई एवं श्री कृष्णा बाबू ने अंगवस्त्रम तथा नारायणी गंडकी सम्मान से विशिष्ट प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को सम्मानित किया| इंजीनियर सूजन खरेल ,योगी कमल , मोतीलाल ढकाल ,सत्यदेव पांडे, प्रोफेसर अरुण कुमार कौडिन्य, स्वामी कृष्णा प्रपन्नाचार्य ,कैप्टन सूजन कुंवर, लायंस क्लब नेपाल के गवर्नर अरुण प्रताप राणा, गुठी संस्थान नेपाल के बोर्ड मेंबर शक्ति प्रसाद सापकोटा ,उद्योग वाणिज्य संघ बुटवल के पूर्व अध्यक्ष नवराज श्रेष्ठ ,विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किए गए l ब्रिगेडियर राजेंद्र कार्की ने चर्चित कलाकार एवं समाजसेवी डी आनंद को सम्मानित किया l
कार्यक्रम स्थल पर आर्म्ड पुलिस फोर्स एवं नेपाल आर्मी द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे | ढोल नगाड़े शंख झालं मजीरा एवं करतल ध्वनि के बीच नारायणी गंड की माता की महा आरती की गई l कार्यक्रम स्थल पर देर रात तक श्रद्धालु भक्त झूमते रहे| मंच संचालन डी आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्वामी कृष्णा प्रपन्नाचार्य ने किया |इस मौके पर वैद्य मनु गांधी ,संगीता गुप्ता ,अखिलेश शाह ,दुखी प्रसाद केवट, स्वरांजलि सेवा संस्थान की अध्यक्षा अंजलि आनंद ,अभिनेत्री कुमारी संगीता, एडिटर स्वरांजलि सरगम, विजय केसरी, गुड्डू कुमार ,राजेश निगम ,प्रमोद रौनियार आदि उपस्थित थे |
 
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …