Breaking News

विंध्याचल(मीरजापुर) : नगर विधायक द्वारा स्कूल ड्रेस वितरण से नौनिहालों के खिले चेहरे

उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध हिंदू धार्मिक मंदिरों में मां विंध्यवासिनी की पावन नगरी में उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत सब पढ़े- सब बढ़े सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत आज नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र द्वारा गोद लिए गए महेश भट्टाचार्य बेसिक प्राइमरी पाठशाला के 167 नौनिहालों को नगर विधायक ने निज निवास पर स्कूल ड्रेस ,बैग, किताबें समेत बिस्कुट और केले बच्चों में वितरण कर पाठशाला में पढ़ने वाले छोटे नौनिहालों स्कूली बच्चों के चेहरे खिल उठे।
नगर विधायक ने पाठशाला के बच्चों को संबोधित करते हुए देश के उज्जवल बच्चों के भविष्य में सार्थक योगदान सरकार की अहम भूमिका होने के साथ बच्चों के पठन पाठन व्यवस्थाएं होने के साथ अभिभाव कों बच्चों में विद्या अर्जित करने हेतु विद्यालय जाने हेतु अग्रसित करना चाहिए।
नौनिहालों की खिले चेहरे होने के साथ बच्चों में उत्साह वर्धन करते हुए।
नगर विधायक ने कक्षा 5, 4 की छात्रा छात्राओं समेत सिद्धि कुमारी ,रूपा, सोनी ममता, कुमकुम, सुनील लक्ष्मण अन्य बच्चों के चेहरे बैग किताबें ड्रेस पाते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम के इस अवसर पर खंड विकास शिक्षा अधिकारी श्री प्रभा शंकर पांडे, प्रभारी शिक्षिका सहायक अध्यापक संध्या सोनकर समेत प्रदीप पांडे सीमा यादव, चित्रसेन मिश्र, लालजी वर्मा समेत आदि कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …