Breaking News

विंध्याचल – नवरात्रि बीतते ही विंध्य क्षेत्र में कूड़े करकट का अंबार

*नगर पालिका परिषद की उदारता से सफाई कर्मियों के हौसले बुलंद*
*विंध्य क्षेत्र की पावन नगरी में नगर पालिका देख रही गंदगी युक्त सड़कों का सपना*
उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध हिंदू धार्मिक मंदिरों में मां विंध्यवासिनी की पावन नगरी में इन दिनों शारदीय नवरात्रि की बीतते ही विंध्य क्षेत्र के फतेहपुरी गली, न्यू वीआईपी रोड, पुरानी वीआईपी रोड, कोतवाली रोड, पक्का घाट मार्ग समेत विंध्य क्षेत्र की पावन गलियां कूड़े करकट के अंबार से भरी पड़ी हुई है।
वहीं स्थानीय नगर पालिका अधिकारियों के तानाशाही रवैया के कारण विंध्य क्षेत्र में आने वाले लाखों यात्रियों श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ हेतु जाने वाले मंदिर की तरफ से आने जाने वाले मार्गों के तरफ कूड़े करकट के अंबार लगने से दुर्गंध युक्त महक का अनुभव करते हुए यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं नगर पालिका की उदारता के कारण विभागीय सफाई कर्मियों द्वारा विंध्य क्षेत्र में सफाई न किए जाने के साथ विभागीय वाहवाही लूट प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना भारत स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …