Breaking News

शाहजहांपुर – जलालाबाद कोतवाली के पीछे बने मकान से तीर्थ यात्रा पर गए व्यापारी के घर से लाखों की चोरी

–जलालाबाद से अनुराग मिश्रा की रिपोर्ट
शाहजहांपुर/जलालाबाद। कोतवाली के पीछे बन्द मकान से चोरो ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार नगर के सदर निवासी सर्राफा व्यापारी अपने पूरे परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर गए थे। वापस आने पर जब उन्होंने मकान खोला तो उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो सभी कमरे के ताले टूटे हुए थे। पुलिस को सूचना देने पर मौके पर कोतवाल तथा सीओ ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। कोतवाली के ठीक पीछे रहने वाले सर्राफा व्यापारी हरि क्षत्रिय के यहां कथा का आयोजन किया गया था। कथा के समापन के बाद सर्राफा व्यापारी अपने पूरे परिवार के साथ बनारस विंध्याचल प्रयागराज अयोध्या आदि तीर्थ स्थानों पर दर्शन करने के लिए 28 अक्टूबर को गए हुए थे। तीर्थ यात्रा के बाद आज 1 नवंबर को जब वह सपरिवार घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनका उनके मकान के ताले टूटे हुए हैं। यह देख कर परिवार सकते में आ गया। अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरों के अंदर रखी अलमारी के लाकर भी टूटे हुए थे। यह देख कर सर्राफा व्यापारी ने कोतवाली में सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल हरेंद्र सिंह, सीओ शिव प्रसाद दुबे, कस्बा इंचार्ज राकेश सिंह ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की। सर्राफा व्यापारी ने बताया की उनके लाखों रुपए के जेवर तथा नगदी चोर चुरा ले गए। सीओ शिव प्रसाद दुबे ने बताया की जिस प्रकार से चोरी हुई है उससे अंदाजा लग रहा है कि व्यापारी के किसी निकटतम ब्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। मौके पर डॉग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची। व्यापारी हरिओम के अनुसार कमरे से 1 जोड़ी सोने की झुमकी, 2 जोड़ी सोने के टॉप्स, 1 जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने की सीता रामी, 4 सोने की चूड़ियां, 3 सोने के अंगूठी, दो सोने की जंजीर, 2 जोड़ी चांदी की पायल तथा 30 हजार नगद इसके अलावा उनके पुत्र मोहनलाल के कमरे से एक हार, एक जोड़ी झाले, 1 जोड़ी झुमकी, सोने के सुई धागा, सोने की अंगूठी, दो सोने के मंगलसूत्र, एक सोने की कंठी, 3 जोड़ी चांदी की पायल, सोने का टीका, सोने की नथ, चार सोने की चूड़ियां, 4 जोड़ी चांदी के बिछिया, एक सोने की जंजीर तथा लगभग 60 हजार नगद तथा व्यापारी के दूसरे पुत्र शिवम के कमरे से पांच सोने के अंगूठी, एक जोड़ी झाला, दो सोने की जंजीर, तीन सोने का पेंडल, एक सोने की बाली, सोने का टीका, चांदी की करधनी, 7 जोड़ी चांदी की पायल, 6 जोड़ी चांदी के बिछिया, एक सोने की कंठी, एक सोने की बच्चा अंगूठी, तथा 45,000 नगद रुपया चोरी हुआ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …