Breaking News

शिवहर पूर्बी चम्पारण: लोडेड देसी पिस्तौल के साथ 2 दिन पहले छूटे अपराध कर्मी हुआ गिरफ्तार

लोडेड देसी पिस्तौल के साथ 2 दिन पहले छूटे अपराध कर्मी हुआ गिरफ्तार
नशे की स्थिति में हथियार के साथ कर रहा था हंगामा
अपराध कर्मी का पूर्व से रहा है आपराधिक इतिहास
शिवहर—पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर पिपराढी थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी के द्वारा एक दर्जन कांडों के अपराध कर्मी शशि सिंह को पुन: गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि पिपराढी थानाध्यक्ष राजेश चौधरी को यह सूचना मिली कि शशि सिंह पिता राम बाबू कुंवर साकिन बैरिया थाना पिपराढी जिला शिवहर आर्म्स लेकर नशे की हालात में हंगामा कर रहा है मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष पिपराढी राजेश चौधरी तथा पुलिस पदाधिकारी किशोर दास एवं सैप तथा जिला बल के सशस्त्र जवान के साथ ग्राम बैरिया पहुंचकर शशि सिंह को एक देसी पिस्तौल जिसमें तीन जिंदा गोली लोडड के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में पिपराढी थाना संख्या 147/18 दिनांक 29 अक्टूबर 2018 को आर्म्स एक्ट तथा बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया है तथा शशि सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि शशि सिंह शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में सीतामढ़ी की पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था जो 27 अक्टूबर 2018 को सीतामढ़ी से जमानत पर मुक्त होकर घर आया था, इसी बीच मात्र 2 दिन ही घर पर रहा फिर वह अपराध कर पुलिस हिरासत में पहुच चुका है।
गिरफ्तार अपराधी कर्मी पर आर्म्स एक्ट सहित आठ मामले दर्ज है एक मेजरगंज थाना का भी है ।
प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सत्य नारायण कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार,,पिपराढी थाना अध्यक्ष राकेश चौधरी, अपराध प्रवाचक राज कुमार झा ,तकनीकी प्रभारी मनीष कुमार भारती आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज 35 वर्षीय महिला सड़क दुर्घटनामें घायल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा बीकापुर_अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैसूपाली निवासी करीब 35 वर्षीय महिला …