Breaking News

विन्ध्याचल , मीरजापुर: श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट के चलते व्यवसाइयों के माथे पर सिलवटें

श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट के चलते व्यवसाइयों के माथे पर सिलवटें
विन्ध्याचल , मीरजापुर– शारदीय नवरात्र मेला में श्रद्धालुओं के आगमन में लगभग साठ फ़ीसदी की गिरावट मानी जा रही है । विन्ध्याचल नवरात्र मेले को प्रांतीय करण के उदघोष के पश्चात जहाँ लोगों में इस बात की खुशी व्याप्त हुई कि अब इस पावन क्षेत्र के लिए भी बजट की उपलब्धता रहेगी जिससे नवरात्रों के दौरान यहाँ सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने मे बल प्रदान होगा । वही इस शारदीय नवरात्र में दर्शनार्थियों के आमदनी में भारी गिरावट के चलते छोटे मोटे दुकानदारों के साथ थोक बिक्रेताओं की चिंता स्पष्ट देखी जा सकती है । छोटे दुकानदार बड़ी मुश्किल से ब्याज इत्यादि माध्यमों से धन का प्रबंध कर अपनी रोजी रोटी का इन्तज़ाम करते है । नवरात्र के पश्चात उन्हें भुगतान भी करना पड़ता है , पर वर्तमान स्थिति देखकर वे काफी चिंतित हैं और माँ विन्ध्यवासिनी से प्रार्थना कर रहे है कि इस मुश्किल से बाहर निकाले ।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …