Breaking News

सलेमपुर(देवरिया) : डीएम के आदेश पर पालेथीन मुक्त अभियान चलाकर एसडीएम व तहसीलदार ने किया दर्जनों दुकानों पर छापेमारी

सलेमपुर में डीएम के आदेश अनुसार पालेथीन अभियान चलाकर नगर में एसडीएम व तहसीलदार ने छापे मारी करते हुये दर्जनों दुकानों से पांच सौ रुपीया से लेकर एक हजार रुपीया तक जुर्माना भी वसूला वहीं इस चलाये गये अभियान से दुकानदारों में अफरा तफरी मच गयी बता दें कि पालेथीन का उपयोग बन्द करने के लिये पहले ही दुकानदारों को सूचित कर दिया गया था बावजूद इसके दुकानदार धड़ल्ले से पालेथीन का उपयोग कर रहे थे प्रशासन के आदेश की अनदेखी पर यह संयुक्त टीम की छापे मारी की गयी है साथ ही पालेथीन बेचने वाले दुकानदारों के लिये एक प्रशासन के तरफ से चेतावनी भी है लोगों का मानना है की पालेथीन के प्रयोग से कई जानलेवा बीमारी से लोग ग्रसित हो रहें हैं प्रशासन के उठाये इस कदम से लोगों ने राहत की सांस ली है साथ ही उम्मीद भी जताया है कि आने वाले समय में प्रशासन और सख्ती के साथ पालेथीन का प्रयोग बन्द कराए !

सलेमपुर देवरिया ibn 24×7न्यूज़ रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …