Breaking News

सलेमपुर देवरिया – ग्राम नवलपुर शरीफ में 108 वां तीन दिवसीय उर्स शांतिपूर्वक सम्पन्न

Ibn24x7news रिपोर्ट अशलम खान

सलेमपुर – पूर्वांचल की प्रसिध्द दरगाह कुतुविया नियाजिया के संस्थापक हजरत कुतुबुद्दीन शाह लखनवी का तीन दिवसीय उर्स पुण्यतिथि का समापन आज दिनांक 22 जुलाई को पारम्परिक शांतिपूर्वक ढंग से किया गया ! उर्स का आयोजन प्रबंधक समिति व आयोजन मंडल द्वारा पुरानी परम्परा के मुताबिक शानदार ढंग से किया गया ! पुरे तीन दिन के समारोह में इलाके व दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में सम्मलित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किये !मुख्य फातिहा कुल शरीफ में पढ़कर सभी के लिये सुखसमृद्ध की दुआएं मांगी गयी उर्स के पहले दिन रात्रि में वर्षा के कारण जहां श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा वहीं दूसरे दिन उर्स के मौके पर भारी संख्या में आये श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा रात्रि में कव्वाली के प्रोग्राम महफिलेशमा में दूरदराज से आये कव्वालों ने शिरकत कर अपना कलाम सुना सबका मनमोह लिया साथ ही मजार पर चादर चढ़ाने आये कुछ नवयुवकों ने नारेबाजी भी की जो परम्परा के विरुद्ध होना बताया जाता है खानकाह कुतुविया के संस्थापक हजरत कुतुबुद्दीन शाह लखनवी ने अपने जीवनकाल में रहते लोगों को शांति का संदेश दिया था वहीं कुछ नव युवक नारा होहल्ला कर अशांति फैलाने से पीछे नही रहे !

उर्स के आयोजन मंडल के सदस्यों व पुरे गांव के अकीदतमंद लोगों ने उर्स में पूरा सहयोग किया ! खानकाह के सेक्रेटरी गुलाम कादिर खान ने उर्स शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में सम्मलित ग्रामीणों व अन्य लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया !

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …