Breaking News

सलेमपुर( देवरिया) – जिलाधिकारी ने किया इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय नवलपुर का औचक निरीक्षण

Ibn24x7news रिपोर्ट अशलम खान सलेमपुर देवरिया

सलेमपुर – विदित हो कि प्राइमरी पाठशाला के नाम को लेकर गत एक सप्ताह से चलरहे विवाद को तथा इस को मीडिया द्वारा अति सम्वेदनसील बना देने के कारण मामीले को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी देवरिया ने आज दिनांक 25/7/18 को उक्त विद्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा उन सभी तत्थयों की गहनता से जांच किया जो विद्यालय के नाम को लेकर भ्रम की स्तिथि उत्त्पन हो गयी है
जिलाधिकारी ने अपने जांच में विद्यालय में उपलब्ध सभी अभिलेखों को देखा और पाया कि विद्यालय का नाम प्राइमरी इस्लामिया विद्यालय नवलपुर ‘ इसकी स्थापना दिवस से ही है तथा जिलाधिकारी के समक्ष कुछ ग्रामीणों ने उन अभिलेखों को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जिससे यह बात सामने आयी कि यह विद्यालय अंग्रेजों के समय तथा भारत सरकार के समय में भी प्राइमरी इस्लामिया स्कूल के नाम से संचालित होता चला आरहा है ! ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य में कुछ पुराने टी सी ‘ मतदान सूची व मतदान केंद्र की सूची जो प्राइमरी इस्लामिया पाठशाला के नाम से निर्गत है कुछ और पुराने अभिलेख भी लोगों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया गया
जिलाधिकारी ने अपने विवेक से यह भी देखा कि इस विद्यालय का मूल भवन जो खण्डहर बन चुका है बहुत पुराना है उन्हों ने उक्त भवन में प्रवेशकर उसमें लगे ईंटों को भी उठाकर देखा और अंदाजा लगाया कि इस प्रकार की ईंटें किस समय प्रयोग में लायी गयी थीं ! जिलाधिकारी ने यह भी पाया कि इस विद्यालय की भूमि बहुत अधिक है जो सरकारी अभिलेखों में नवलपुर स्कूल के नाम से दर्ज है इसपर देवरिया उर्फ शामपुर के ग्राम प्रधान से पूछा कि अबतक इस विद्यालय की बाउंड्री वाल कियूँ नही हुयी इस सम्बंध में ग्राम प्रधान द्वारा कोई स्पष्ट उत्तर नही दिया गया उसी समय जिलाधिकारी ने फोन कर उप जिलाधिकारी सलेमपुर तथा हल्का लेखपाल को मौके पर बुलाकर उन्हें निर्देश दिया कि तुरन्त इसकी पैमाइश कर इसकी बाउंड्री मनरेगा द्वारा कराया जाय साथ ही जिलाधिकारी ने ग्राम देवरिया उर्फ शामपुर में शौचालय निर्माण के सम्बंध में जानकारी लिया ग्राम प्रधान ने बताया कि 400 शौचालय निर्माण के लिये आया है जिसमें मात्र 100 शौचालय के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हुआ है शेष धन आने पर प्रारम्भ होगा इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे व खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचंद्र मिश्रा एसडीएम सलेमपुर ‘ बी डीओ सलेमपुर व स्कूल के सभी अध्यापक सहित गांव के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …