Breaking News

सलेमपुर देवरिया: लार ब्लाक में सफाईकर्मी ने मचाया उत्तपात सेक्रेटरी का मोबाईल तोड़ा ' सरकारी अभिलेखों को भी फाड्ने का लगा आरोप

लार ब्लाक में सफाईकर्मी ने मचाया उत्तपात सेक्रेटरी का मोबाईल तोड़ा ‘ सरकारी अभिलेखों को भी फाड्ने का लगा आरोप
लार ब्लाक में तैनात एक सफाईकर्मी के पेरोल पर हस्ताक्षर नही करना एक ग्राम पंचायत अधिकारी को महंगा पड़ा जिससे खार खाये सफाईकर्मी ने ब्लाक परिसर में तोड़ फोड़ शुरू कर दी जंहा सरकारी अभिलेखों को फाडा वहीं सेक्रेटरी से हातापाई करते हुये मोबाईल भी तोड़ फोड़ कर तहस नहस कर दिया सफाईकर्मी यहीं नही रुका ब्लाक परिसर में रखे कुर्सी मेजो को भी उठा कर पटकने लगा यह देख ब्लाक के अन्य कर्मचारी परिसर छोड़कर बाहर भाग निकले यह देख बी डी ओ ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया सूचना पर पहुंची पुलिस ने उत्पाती सफाईकर्मी को अपने हिरासत में ले लिया|
बताया जाता है कि नवलपुर चौराहा निवासी फरीद अहमद लार ब्लाक क्षेत्र के धनगढ़ा गांव में बतौर सफाईकर्मी तैनात है आरोप है कि कुछ दिन पूर्व सेक्रेटरी नित्त्या नन्द कुशवाहा ने गांव में खुली बैठक ली थी जिसमें ग्रामीणों ने सफाईकर्मी फरीद अहमद से कहा कि तुम्हारी डीयूटी के प्रति बड़ी लापरवाही की शिकायत मिल रही है तुम सुचारू रूप से डीयूटी पर आया करो इसके बाद भी उक्त सफाईकर्मी डीयूटी पर नही आया तथा हस्ताक्षर बनाने के लिये सेक्रेटरी पर दबाव बनाने लगा पेरोल पर हस्ताक्षर नही करने से नाराज सफाईकर्मी ने ब्लाक में पहुंचकर ग्राम पंचायत अधिकारी को भला बुरा कहने लगा|
जिसका विरोध ब्लाक कर्मियों ने भी किया जिससे नाराज सफाईकर्मी ब्लाक में तोड़ फोड़ शुरू कर अलमारी में रखा अभिलेखों को भी फाड़ दिया वहीं पास में रखा मेज कुर्सी को भी पटक कर नष्ट कर दिया यह देख ब्लाक के अन्य कर्मचारी बाहर भाग खड़े हुये इस अफरा तफरी के माहौल में बीडीओ ने फोन कर पुलिस बुला ली और उक्त सफाई कर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया इस मामीले में बीडीओ सुधा सिंह ने आरोपी सफाईकर्मी के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया है तहरीर के अनुसार आरोपी फरीद अहमद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू हो गयी है|
 
रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …