Breaking News

सलेमपुर-देवरिया: हाँट निरीक्षक कार्यालय पर हफ्ते से खड़ी है खादयान्न लदी ट्रकें

हाँट निरीक्षक कार्यालय पर हफ्ते से खड़ी है खादयान्न लदी ट्रकें
सलेमपुर लार सरकार की खादयान्न पूर्ति नीति का लार नगर में जनाजा निकलता नजर आता दिख रहा है जिससे वाहन चालक परेशान हैं नही उतर रहा खादयान्न ! दो एस एम आई के चक्कर में एक हफ्ते से खड़ी है लार हाट निरीक्षक कार्यालय के सामने आठ गाड़ियां इनका कोई माई बाप नही है ! वाहन चालकों को तमाम दिकत्तो का सामना उठना पड़ रहा है वहीँ खादयानन्न नही उतरने से नवम्बर माह खादयान्न कैसे कैसे कोटेदारों तक पहुंचेगा यह अपने आप में बहुत बड़ा प्रशन है यही नही कई स्कूलों पर दोपहर का मिडडे मील के चूलेह ठंढे पड़ जाऐंगे |
मिली खबर के अनुसार 10 अक्टूबर को लार गोदाम पर आठ ट्रक खादयान्न पहुंचा जो सोमवार तक नही उतर सका ! खादयान्न नही उतरने के कारणों की तलाश की गई तो पता चला की पूर्व एसएमआई पवनसिंह का स्थानांतरण कहीं अन्यंत्र हो गया है उनकी जगह पर राहुल सिंह को चार्ज दिया गया है वह गोदाम की चाभी लेकर कहिं चले गए हैंइसी बीच उनकी तबियत भी खराब हो गई तो वे मेडिकल पर हैं इस मामीले में सूत्रों का कहना है कि पवन सिंह लार से जाना नही चाहतें हैं ! भष्टाचार की भेंट चढ़ी खादयान्न योजना का पुरसाहाल नही हैं और ना ही कोई अधिकारी इस तरफ ध्यान देरहा है ना ही कोई जनप्रतिनिधि इस मामीले में रुचि दिखा रहा है अगर स्तिथि यही रही तो कोटेदार और कार्डधारक बहुत परेशान होंगे ! सोमवार तक पूरे आठ दिन से खादयान्न लदी ट्रकों के चालकों के सामने खाने पीने की दिक्कत खड़ी हो गई है ! चालक सुभाष ‘ मोती ‘ अंगद ‘ रामजी पाल ‘ प्रदीप आदि लोगों ने कहा कि वाहन मालिक खर्चा दें गए हैं उसी से धर्म क्रम चल रहा है ! इस संबंध में वरिष्ट हाट निरीक्षक राहुल सिंह का कहना है कि शीघ्र ही खादयान उतारने की व्यवस्था में जुटा हुँ कहिं गोदाम मिलते ही खादयान उतार लिए जाएंगे |

रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …