Breaking News

सीवान – बिहार के मोतिहारी जिला मे शराबबंदी कानुन मजाक बन कर रह गया है


रिपोर्ट ibn24×7news राजीव रंजन शर्मा ( सिवान ) बिहार
आज बिहार के मोतिहारी जिले से एक पीड़ीत मरीज को एंबुलेंस में सुलाने के बाद चालक सदस्यों ने अपने दोस्तों के साथ जमकर शराब पार्टी की ओर फिर पीड़ीत मरीज को लेकर एंबुलेंस द्वारा पटना PMCH के लिए रवाना हो गए।
दरअसल सुबह गांधी मैदान पटना थाना की पुलिस कारगिल चौक के पास वाहन चेकिंग कर रही थी।
इसी क्रम में पटना पुलिस को दुर से ही लहरियां कट लहराती हुई एंबुलेंस आती दिखाई दी।
दुर से ही पटना पुलिस ने एंबुलेंस को रुकने का इशारा किया।
और बिल्कुल नजदीक आते ही एंबुलेंस चालक द्वारा मरीज का हवाला देकर तेज रफ्तार से गाड़ी आगे बढ़ाने की कोशिश की।
एंबुलेंस चालक का वार्तालाप और हाव-भाव देखकर पटना पुलिस को कुछ शक हुआ।
इसके तुरंत बाद चालक और चालक के बगल में बैठे दो और लोगों को पटना पुलिस ने गाड़ी से बाहर उतरने को कहा।
पुलिस द्वारा पुछताछ के क्रम में सभी के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी।
इसके तुरंत बाद पटना पुलिस ने अपने अभिरक्षा में पीड़ित मरीज को PMCH पटना भेजा और तीनों शराबियों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस द्वारा बेंथ एनलाइजर मशीन द्वारा तीनों शराबियों को चेक करने पर रिपोर्ट पाज़िटिव पाया गया।
पुलिस ने फौरन चालक सदस्य पुर्वी चंपारण निवासी विजय कुमार और मोतिहारी मुफलिसी निवासी लवकुश कुमार और विष्णु कुमार को गिरफतार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त खबरों के अनुसार मोतिहारी के डाक्टर ने मरीज को पटना रेफर किया था।
पटना गांधी मैदान थानेदार दिपक कुमार ने बताया कि मोतिहारी स्थित डाक्टर आशुतोष द्वारा मरीज को रेफर करने पर पटना PMCH लाया जा रहा था।
वही के नगर थाना निवासी सुनील झा इस एंबुलेंस के मालिक हैं।
पुलिस द्वारा पुछताछ के क्रम में सभी ने शराब पार्टी करने की बात स्वीकार कर ली है।
और पटना पुलिस द्वारा इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है।
वहा आसपास के राहगीरों ने पुलिस को बताया कि एंबुलेंस चालक खाली सड़क रास्ते को देखकर कलाबाजियां स्टंट कि तरह गाड़ी चला रहा था।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …