Breaking News

स्पेशल ट्रेन से 12 मार्च को गोरखपुर कैट- भटनी रेल खण्ड का 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया गया


*Ibn news रिपोर्ट देवरिया*

भटनी 12 मार्च, 2021: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री विनय कुमार त्रिपाठी द्वारा आज 12 मार्च, 2021 को वाराणसी मण्डल के गोरखपुर – मऊ रेल खण्ड का वार्षिक निरीक्षण 2021 किया जा रहा है । इसी क्रम में प्रातः 08.45 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन से ”महाप्रबन्धक निरीक्षण स्पेशल ” मुख्यालय से प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों समेत मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी विजय कुमार पंजियार तथा मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ निरिक्षण के लिए रवाना हुए ।
महाप्रबंधक की निरीक्षण स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को गोरखपुर कैट- भटनी रेल खण्ड का 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया । इस दौरान महाप्रबंधक रेल लाइन का सूक्ष्म परीक्षण भी किया और संबंधित को निर्देश दिया।
महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 09:30 से 10:10 तक भटनी जं0 रेलवे स्टेशन के नवीनीकृत स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया में सुन्दरीकृत पार्क का निरीक्षण साथ ही अधिकारियों समेत वृक्षारोपण भी किया । उन्होंने भटनी जं के स्टेशन पैनल, रिले रूम ,रुट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम का भी गहन परीक्षण किया साथ ही एनर्जी कांसेर्वेटर पॉइंट, ओ एच इ डिपो का निरीक्षण किया । इसके पश्चात महाप्रबंधक ने स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुल को देखते हुए दूसरे छोर पर पहुँचे और दूसरे छोर पर स्थित गार्ड/ड्राइवर रनिंग रूम का व्यापक निरीक्षण किया और नवीनीकरण के कार्यों की समीक्षा की । इसी दौरान महाप्रबंधक ने गार्ड और लोकोपयलटों के वितरण हेतु बॉक्स के स्थान पर ट्रॉली बैगों का निरीक्षण भी किया और सभी आवश्यक सामग्रियों व संरक्षा उपकरणों के साथ वजन चेक किया और उपयुक्त पाया। इस अवसर पर निरीक्षण से संतुष्ट होकर महाप्रबंधक ने रनिंग रूम भटनी श्री सदानंद यादव को रु 10000/-(दस हजार रुपये) ,इंजीनियरिंग के सिसेई/पीवे श्री आर के यादव को रु 20000/-(बीस हजार रुपये),श्री एस के श्रीवास्तव/चल टिकट परीक्षण को रु5000/-(पाँच हजार रुपये),विद्युत विभाग के सीसेईश्री अनिल कुमार पटेल को रु5000/-(पाँच हजार रुपये) तथा सिगनल विभाग के सीसेई श्री संजय कुमार सिंह को रु5000/-(पाँच हजार रुपये) का नगद पुरस्कार प्रदान किया । इसके बाद महाप्रबंधक अपने निरीक्षण स्पेशल से निरीक्षण हेतु आगे रवाना हो गए । उन्होंने भटनी-सलेमपुर के मध्य किमी संख्या 2/30-3/20 पर कर्व संख्या-02 एवं किमी सं-5/22-34 पर नान-इंटरलॉक समपार संख्या-04का व्यापक निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं संरक्षा प्रश्नों के सही जवाब पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गेटमैन सुखराम कुशवाहा को रु2500/-(ढाई हजार रुपये) नगद पुरस्कार प्रदान किया । तदुपरांत सलेमपुर – लाररोड स्टेशनों के मध्य माइनर ब्रिज संख्या 21 एवं किमी 16/4-6 पर स्थित इंटरलॉक समपार संख्या 12 का निरीक्षण किया एवं संरक्षा प्रश्नों के सही उत्तर मिलने पर गेटमैन पंकज कुमार को रु2500/-(ढाई हजार रुपये) नगद पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक के साथ प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री अनिल कुमार सिंह,प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस एन शाह,प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री ए के मिश्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ निर्माण श्री आर के यादव,प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए के शुक्ला, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री एस सी प्रसाद, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी सुश्री रीता के हेमराजनी, प्रमुख मुख्य वित्त प्रबंधक श्रीमती तनुजा पाण्डेय,प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुमार उमेश,प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री ए के पाण्डेय, प्रमुख मुख्य भण्डार प्रबंधक श्री रामकृष्णा यादव, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेसुब श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री पंकज सिंह,उप महाप्रबंधक श्री सी के सिंह एवं वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार समेत सभी शाखाधिकारी उपस्थित रहे

About IBN NEWS

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज पुलिस द्वारा अभियान चला कर फरार चल 14 वारंटी को किया गया गिरफ्तार

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा बीकापुर अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस …