Breaking News

पटना – पटना 100 डायल का शुभारंभ

पटना 100 डायल का शुभारंभ

पटना के संवाद में जनोपयोगी सुविधा डायल 100 का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व् डीजीपी के एस द्विवेदी द्वारा किया गया इसके तहत बिहार की जनता को पुलिस से सम्बंधित सेवाओं का त्वरित लाभ प्रदान करने के लिए केंद्रीयकृत नियंत्रण कक्ष की पटना में स्थापना की गई है।
बिहार राज्य के अंतर्गत कहीं से भी दूरभाष/मोबाइल द्वारा 100 नंबर डायल कर पुलिस से सम्बंधित सेवा प्राप्त की जा सकती है तथा,अपराधियों,अपराध,संदिध व्यक्तियों के बारे में सुचना दी जा सकती है, वही सीएम ने पुलिस गश्ती पर सवाल उठाते हुए सीएम ने कहा कि पुलिस गश्ती को सुदृढ़ बनने की जरूरत है|

वही मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि बिहार में अपराध पर कमी आई है

रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज 35 वर्षीय महिला सड़क दुर्घटनामें घायल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा बीकापुर_अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैसूपाली निवासी करीब 35 वर्षीय महिला …