Breaking News

अहरौरा /मिर्जापुर – पेंशन दोहरी नीति का अध्यापकों ने किया विरोध

ibn 24×7 news चुनार – मीरजापुर ।
हरि किशन अग्रहरि की रिपोर्ट
*************************
अहरौरा – मीरजापुर ।जयहिन्द विद्या मंदिर इण्टर कालेज में एक अध्यापकों का समूह हाथों में काली पट्टी बांधे अपने अपने कक्षों में पढ़ाने लगे। कुछ देर बाद विद्यालय के एक स्थान पर इकट्ठा होकर सरकार के दोहरी पेंशन योजना का विरोध करने लगे। अध्यापकगण मांग करने लगे कि राज्य सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू करें और कहने लगे कि कानून एवं नीति निर्माता स्वयं पुरानी पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं लेकिन सन् 2004 से कर्मचारी और सन 2005 से अध्यापकों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित किये हुए हैं।सूत्रों के पता चला कि मासिक कुल वेतन का दस प्रतिशत सरकार काटती है और इसके बराबर की धनराशि का योग करके किसी योजना में भुगतान करती है। जहां पेंशन धनराशि की वस्तुस्थिति स्पष्ट नहीं हो पाती है। सेवा निवृत्त के बाद साठ और चालीस प्रतिशत के दो किस्तों में कर्मचारियों को भुगतना करती है। माननीय जहाँ जहाँ वेतनमान वाले स्थानों पर निर्वाचित होते हैं, वहाँ – वहाँ से पुरानी पेंशन योजना का लाभ पाते हैं। ऐसी संवैधानिक व्यवस्था की जानकारी जब से फैली है तब से राज्य कर्मचारियों के संगठनों ने सरकार से अपनी मांगे रखनी शुरू की है। जय हिंद विद्या मंदिर इण्टर कालेज में दोहरी पेंशन योजना का विरोध करने वालों में नन्द किशोर सरोज, रामनारायण जायसवाल, संतोष कुमार, विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कृष्णकांत सिंह, शैलेन्द्र कुमार दूबे, प्रदीप चौबे, प्रकाश सिंह, भुवनेश्वर पाण्डेय, राजेश कुमार नवल आदि अध्यापकगण उपस्थित रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा

0 17 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा मे शामिल होने नगरवासियो से की अपील …