Breaking News

फरीदाबाद – केरल हाउस ने जूनियर रेड क्रॉस सदस्यों की सेवाओं को सराहा


फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद : हरियाणा राज्य रेड क्रॉस चंडीगढ़ के आदेशानुसार जिला फरीदाबाद रेड क्रॉस के अध्यक्ष एवं उपायुक्त श्री अतुल कुमार के निर्देशानुसार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड सदस्यों ने जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड अधिकारी एवं इंग्लिश लेक्चरर रविन्द्र कुमार मनचन्दा के नेतृत्व में केरल हाउस में राहत प्रबंधन कार्यों में मदद के लिए 27 अगस्त से 29 अगस्त तक सेवाएं दी जिन का केरल हाउस के प्रोटोकॉल अधिकारी एम् सलीम और सहायक सचिव एस श्याम कुमार ने तह दिल से स्वागत किया। केरल हाउस में विद्यालय के इन सदस्यों ने जिला प्रशिक्षण अधिकारी करनाल श्री एम् सी धीमान व् जिला प्रशिक्षण अधिकारी फरीदाबाद ईशान कौशिक के साथ राहत कार्य प्रबंधन में सहायता की । रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि केरल हाउस में जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सदस्यों ने प्रोटोकॉल अधिकारी एम सलीम और हरियाणा रेड क्रॉस के पदाधिकारियों के दिशानिर्देशनुसार राहत सामग्री और रिलीफ मटेरियल को अलग अलग पैकेट्स में पैक करके दिल्ली रेलवे स्टेशन के लाहोरी गेट पर मालगाड़ी मे लोड किया जिस में सरॉय ख्वाजा के सदस्य बढ़ चढ़ कर भागीदारी कर रहे है। हरियाणा रज्य के रेड क्रॉस के महासचिव श्री डी आर शर्मा, सचिव श्री बी बी कथूरिआ, प्राचार्या श्रीमति नीलम कौशिक और जिला फरीदाबाद रेड क्रॉस के प्रोग्राम ऑफिसर गौरव आर करण ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सदस्यों की केरल बाढ़ पीडितों के लिए रिलीफ मटेरियल के प्रबंधन और राहत कार्यों में मदद के लिए सराहना की ने। केरल हाउस के सहायक सचिव एस श्याम कुमार ने बच्चों की लगन और कार्य क्षमता की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …