Breaking News

पूर्वी चंपारण – धार्मिक गुरु थे अजहरी मियांःगुलाम गौस चिश्ती

*असरफ केसरिया(पूर्वी चम्पारण)*
केसरिया स्थित नूरी जामा मस्जिद के समीप शुक्रवार को संध्या दारगाह-ए-आला हजरत बरैली शरीफ यूपी के सज्जादा नशी पीरे तरीकत हजरत अल्लामा मुफ्ती अख्तर रजा खान अजहरी मियां के उर्से चेहल्लुम के अवसर पर कौमी एकता फ्रन्ट के तत्वावधान में ताजुश्शरीया काँन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया।जिस कि अध्यक्षता करते हुए मौलाना अनीसुर्रहमान चिश्ती ने कहा कि अजहरी मियाँ 1998 इ0 में बिहार के दौरे पर आए थे तो सीवान जाने के क्रम में केसरिया भी तशरीफ़ लाए थे और यहाँ अस्र की नमाज़ अदा की थी। अजहरी मियां को ताजुश्शरिया के नाम से भी जाना जाता है । 25 फरवरी 1942 ईस्वी को बरेली शरीफ यूपी में इनका जन्म हुआ।प्रारंभिक शिक्षा के बाद मिस्र की मशहूर अलअजहर यूनिवर्सिटी में दाखिल हुए,और उच्च स्तरीय शिक्षा हासिल कर यूनिवर्सिटी के टॉपर रहे । उस समय के मिस्र के राष्ट्रपति कर्नल अब्दुल नासिर के हाथों “फखरे अजहर” अवार्ड से सम्मानित किए गए ।जबकि काँन्फ्रेन्स के मुख्य वक्ता मुफ्ती गुलाम गौस चिश्ती ने अपने संबोधन में कहा कि आपने उर्दू अरबी फारसी अंग्रेजी भाषाओं में सैकड़ों किताबें लिखी,एशिया महाद्वीप मे अहले सुन्नत वल जमाअत के विख्यात धर्मगुरु में आपका शुमार होता था। आप विश्व के बड़े धर्मगुरु मे शुमार किए जाते थे, एशिया महाद्वीप के अतिरिक्त कई देशों में आप के मुरीद हैं,विश्वस्तरीय शोहरत का अंदाजा इस से भी किया जा सकता है कि जॉर्डन की राजधानी ओमान के रॉयल स्ट्राइक सेंटर ने विश्व के 500 प्रभावशाली लोगों की सर्वे लिस्ट में टॉप 25 में आप को शामिल किया था। आपका निधन आलमे इस्लाम के लिए चिंताजनक है । जबकि कौमी एकता फ्रंट के अध्यक्ष वसील अहमद खान ने कहा कि अजहरी मियां विश्व स्तर के धर्मगुरु थे और आपने बरेली शरीफ में इस्लामी यूनिवर्सिटी स्थापित किया, जिसके हॉस्टल में 1800 छात्र मुफ्त शिक्षा हासिल कर रहे हैं । और आपको मक्का स्थित खाना ए काबा में गुसल के समय जाने का अवसर भी मिला।जबकि मौलाना तौकीर रजा इलाहाबादी, साहिल चम्पारणी,दिलशाद रज़ा,ओबैद रजा ने नाते पाक पेश किया। इस मौके से मौलाना सिराज उल हक अशरफी, मौलाना अख्तर अली ,कारी अब्दुल गनी, मौलाना महबूब आलम ,मौलाना मंजूर आलम, मौलाना जमील अख्तर,सलीम अहमद,मोहम्मद नसरुद्दीन, नबील अहमद खान, मुमताज आलम,फैजान मुस्तफा,हाफिज रहमत अली,समाज सेवी अभय कुमार सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …