Breaking News

ब्रेकिंग पटना: राजधानी में बेखौफ हुए अपराधी, सरे राह डॉक्टर को उठाया, लूटपाट, बर्बरता से की पिटाई

राजधानी में बेखौफ हुए अपराधी, सरे राह डॉक्टर को उठाया, लूटपाट, बर्बरता से की पिटाई

राजधानी पटना में लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए हाल ही में 20 तेज तर्रार पुलिस अफसरों को फील्ड से बुलाया गया था। लेकिन इस कवायद का भी कोई नतीज निकलता नहीं दिख रहा। अपराधी जब चाहे तब वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। 1 सितम्बर को पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके से अपराधियों ने एक डॉक्टर को उठा लिया। बंधक बना कर उसकी हुरी तरह से पिटाई की और एटीएम का पिन नम्बर पूछ कर करीब 88 हजार रुपये निकाल लिये। 50 हजार की अंगूठी भी लूट ली। इस मामले में पत्रकार नगर थाना में में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
क्या है मामला
कंकड़बाग, कालोनी मोड़ के पास नंदन टावर अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ. निशांत कुमार 1 सितम्बर की शा को एटीएम से पैसा निकालने निकले थे। वे स्कूटर से शालिमार मोड़ के पास  स्थित एटीएम में पहुंचे। उन्हें बताया गया कि एटीएम खराब है। उसके बाद वे हर्ट हॉस्पिटल की तफ बढ़े। हर्ट हॉस्पिटल के पास बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम था। वे वहां जैसे ही रुके किसी ने उनके ऊपर कोई कपड़ा ओढ़ा दिया। वे कुछ देख नहीं पाये। फिर किसी ने उनके शरीर से पिस्टल सटा दिया और धमकी दी कि कुछ बोले तो मार देंगे। फिर उन्होंने नाक में कुछ सुंघा दिया।
डॉक्टर को सड़क से किया अगवा
अगवा करने के बाद अपराधी, डॉक्टर निशांत को एक कमरे में ले गये। चेहरा ढका हुआ था इस लिए वे कुछ देख नहीं पा रहे थे। दो आदमी थे या उससे अधिक, इसका अंदाजा नहीं लग पा रहा था। अपराधियों ने डॉक्टर से मोबाइल और एटीएम ले लिया। फिर अपराधियों ने उनसे एटीएम का पिन नम्बर पूछा। डॉक्टर निशांत डर की वजह से सही पिन नम्बर बाता नहीं पा रहे थे। इसके बाद अपराधियों ने डॉक्टर को पीटना शुरू कर दिया। डॉक्टर निशांत की इतनी पिटाई की गयी कि उनके सिर, चेहरे, पीठ पर जख्म के निशान उभर आये। बुरी तरह डरे हुए डॉक्टर निशांत ने कई पिन नम्बर बताये। पिटाई के दौरान डॉक्टर निशांत बेहोश हो गये। डॉक्टर ने अपराधियों को कई पिन नम्बर बताये थे जिसमें कोई एक सही निकला।
88000 हजार रुपये और 50 हजार की अंगूठी लूट ली
डॉक्टर निशांत को जब होश आया तो उनका मोबाइल और एटीम पास में पड़ा हुआ मिला। चोट और दर्द की वजह से वे परेशान थे। किसी तरह उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया। फिर हिम्मत जुटा कर स्कूटर स्टार्ट किया और घर आये। घर आने पर मोबाइल में मैसेज देखा कि उनके खाते से करीब 88000 हजार रुपये निकाल लिया गये हैं। हाथ में हीरे की अंगूठी थी जिसे अपराधियों ने निकाल लिया था। इस अंगूठी की कीमत करीब 50 हजार रुपये थी।
 
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज 35 वर्षीय महिला सड़क दुर्घटनामें घायल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा बीकापुर_अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैसूपाली निवासी करीब 35 वर्षीय महिला …