Breaking News

लखीमपुर खीरी: विकास कायों की हकीकत बता रही गांव ग्राम पंचायत सुथना बरसोला की सड़क

विकास कायों की हकीकत बता रही गांव ग्राम पंचायत सुथना बरसोला की सड़क

जलभराव व कीचड़ से गुजरने को मजबूर हैं स्कूली बच्चे व राहगीर
कुनियां-खीरी:- गांवों के विकास के सरकार द्वारा चाहे जो दावे किए जा रहे हों पर हकीकत में जमीन पर योजनाएं पूरी तरह फेल नजर आ रही हैं।सुथनाबरसौला के उप गाँव तिकुनियां टायर चौराहे से बगिया मोहल्ले क़ो जानेवाली मुख्य सड़क एवं टायर चौराहे से सुरू होकर नयागांव सहनखेडा खमरिया रमुआ पुर चक्कर पुर सिधौना मुर्तिहा जैसे दर्जनों गांवों को जोडती है का हाल देखते ही बनता हैं।जहां वहा के व्यापारियों के व्यापार पर इसका असर देखने को मिल रहा हैं।सरकार हरसाल बारिश का मौसम शुरू होने से पहले गांवों की नालियों की सफाई व मरम्म्त के लिए पंचायतीराज विभाग के माध्यम से निर्देश जारी करती है। लेकिन इसका पालन महज कागजी होता है।
नतीजतन बारिश के मौसम में गांव की सड़कों पर चलना बेहद दुश्वारियों भरा हो जाता हैं।जिम्मेदारों की बेरूखी लोगों को यह कहने पर मजबूर करती है कि योजनाएं हमारे लिए नहीं बनतीं जहां रास्ते में उच्च.प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले छात्रोँ को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पडता हैजलनिकासी की व्यवस्था न किए जाने से लगभग 300 मीटर की दूरी में जलभराव व कीचड़ से स्कूली बच्चों व राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |
यह स्थिति सालके बारहो महीने बनी रहती है स्कूली बच्चे व ग्रामीण गंदगी व जलभराव के बीच से गुजरने को मजबूर हैं।सड़क पर बने गड्ढें में दर्जन भर से अधिक बाइक व साइकिल सवार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।अभिभावकों को हर वक्त स्कूल जाने वाले अपने बच्चों की चिंता सताती रहती है। जलभराव में मच्छरों के पनपने से बीमारियों के फैलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके बावजूद यहां का सुध लेने वाला कोई नहीं है स्थिति इतनी खराब है कि लोग यहा से निकलना नही चाहते ।जन प्रतीनिधी वा प्रधान जी इन रास्तों से अंजान है |
 
रिपोर्ट युसुफ अंसारी ibn24x7news कुनियां-खीरी
 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …