Breaking News

लखीमपुर खीरी – वन विभाग की तानाशाही और अवैध उगाही का एक और नया तरीका


*रिपोर्टर तौहीद खान*
लखीमपुर खीरी-एक तरफ जहाँ वन बिभाग के अधिकारी और कर्मचारी लकडकट्टो से साठगाठ कर अवैध धन उगाही कर हरिआली नष्ट कर रहे हैं बहीं दूसरी ओर अचानक हवा के कारण से अदि पेड की कोई डाल अपने आप टूट जाती है तो बिभाग हरिआली नष्ट के नाम पर पड़ोसी किसान को गैरकानूनी तरीके से मारते पिटते हैं तथा डराधमका के उससे धन उगाही भी करते हैं इसी तरह का एक मामला लखीमपुर खीरी जिले की महेशपुर वन रेज की मोहम्मदी चोकी वरबर रोड तेल डिपो के पास का है। जहाँ लल्लूराम पुत्र बालक राम निवासी शंकरपुर छावनी अपने खेत में इंजन सही कर रहा था कि अचानक वन कर्मी शिवकुमार कस्यप के अपने तीन अन्य साथियों के साथ जो कि नशे की हालत में थे खेत पर पहुचे और उसको एकराय होकर लात-घूसों एवं डंडों से मारने लगे। बातचीत करने पर लल्लू राम ने बताया कि मारने के बाद शिवकुमार ने गाली देते हुए कहा कि पेड़ की डाल तुमने काटी है। जब कि पास में तेल डिपो के चौकीदार ने भी शिवकुमार को बताया कि पेड़ कि डाल कल रात में हवा चलने के कारण फटी है तथा शोर सुनकर संतोष जो कि पास में गल्ला का फड़ डालता है ने भी कहा कि पेड़ कि डाल कल हवा में ही टूटी है।पर नशे में धुत्त वन कर्मियों ने किसी की एक न सुनी और उसको गाड़ी में डालकर महेशपुर वन रेंज ले गए बहां पर इन लोगो ने उस को काफी मारा पीटा और सादे कागज पर हस्ताचार भी करवाए पीड़ित का कहना है कि बहुत कहने पर 10 हजार रु लेने के वाद उसे छोड़ा।इस घटना को लेकर आज कोतवाली मोहम्मदी में उक्त लोगो के खिलाफ पीड़ित ने तहरीर दी है। पर देखना यह होगा कि पीड़ित किसान कि तहरीर पर कोतवाली मोहम्मदी पुलिस मुकदमा लिखती है या नहीं इन्ही वनकर्मियों से साठगाँठ कर के मामले को रफा दफा करती है।वहीं इस सम्बन्ध में जब डीएफओ खीरी से बात की गई तो उन्होंने वताया कि मुझे घटना कि जानकारी नहीं है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अवैध रूप से अफीम-पोस्त की खेती करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 2145 अफीम-पोस्त के पौधे मय डोडा(अनुमानित कीमत ₹ 1.60 करोड़) बरामद —

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने …