Breaking News

मिर्जापुर – पुलिस अधीक्षक महोदया नें शुक्रवार साप्ताहिक परेड के दौरान किया पुलिस लाईन का निरीक्षण

रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर
आज दिनाँक-07-09-2018 को श्रीमती शालिनी पुलिस मीरजापुर महोदया द्वारा पुलिस लाईन में आज शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण करने के पश्चात क्वार्टर गार्द,शस्त्रागार,पुलिस लाइन मेस नं-1,योगा हाल ,जिम हाल,जनपद नियंत्रण कक्ष,युपी-100 कार्यालय व युपी 100 के वाहनों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया नें क्वार्टर गार्द के गार्द रुम का निरीक्षण करते हुए गार्द रुम,शौचालय, मोर्चा घर,स्नानागार,पीने के पानी हेतु लगे आरओ,को चेक किया गया तथा प्रतिसार निरीक्षक को साफ सफाई व उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया ,साथ ही क्वार्टर में रखे गये अग्निरोधक उपकरणो को सही दिशा में ऱखे जाने हेतु बताया गया। इसके बाद शस्त्रागार में शस्त्रो का गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए का0 आरमोरर को शस्त्रो की निरन्तर साफ सफाई करने व अभिलेखो के सुरक्षित व सुव्यवस्थित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन के मेस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवक्ता व सामानो का रख रखाव हेतु मेस मैनेजर को निर्देश दिये गये। युपी 100 के वाहनो का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया ने वाहनो में लगे पीए सिस्टम सायरन, फर्स्ट एड बाक्स, वायरलेस सेट, वार्निग लाइट, को चेक करते हुए वाहनों के बोनट को खुलवा कर इंजन की साफ सफाई, देखते हुए वाहनो के पार्ट के मेन्टीनेन्स कराने तथा युपी-100 में ऱखे गये मेडिकल किट में रखी जाने वाली दवाओ को सीएमओ के माध्यम सें निरन्तर अद्यावधिक कराये जाने हेतु प्रभारी परिवहन शाखा व प्रभारी युपी-100 को को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात योगा हाल,जिम हाल का भी निरीक्षण किया गया इस दौरान महोदया द्वारा खाली पडे स्थानो पर वृक्षारोपण कराये जाने तथा जगह जगह बने बरसाती गड्ढो को बालु मिट्टी पथ्थर आदि के माध्यम सें ठीक कराये जाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को बताया गया साथ ही बरसात के मौसम में विशेष सर्तकता बरतने व पर्याप्त साफ सफाई रखने के लिए बताया गया। सड़कों के किनारे वृक्षारोपण कराये जाने, कूड़ा-कचरा के निस्तारण हेतु आवश्यक व्यवस्था कराये जाने,पुलिस आदेश कक्ष में पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा अर्दली रुम भी किया गया।
उक्त निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन/ सदर श्री बृजेश त्रिपाठी, क्षेत्राधाकारी रेडियो शाखा श्री मुनीब राम, पीआरओ श्री अशोक कुमार सिंह, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवनरायण राय, प्रभारी सोशल मीडिया सेल श्री विश्वज्योति राय, प्रभारी वीआईपी सेल श्री अजय कुमार त्रिपाठी, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री संजय राय, प्रभारी युपी-100,प्रभारी परिवहन शाखा श्री प्रदीप तिवारी, उपस्थित रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अवैध रूप से अफीम-पोस्त की खेती करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 2145 अफीम-पोस्त के पौधे मय डोडा(अनुमानित कीमत ₹ 1.60 करोड़) बरामद —

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने …