Breaking News

ब्रेकिंग पटना: राजधानी पटना में गोरखधंधे का पर्दाफाश

राजधानी पटना में गोरखधंधे का पर्दाफाश
राजधानी पटना के पॉश इलाके में टिकट का गोरखधंधे के कारोबार चलाया जा रहा था जिसे सचिवालय थाना ने बेनकाब कर दिया बताया जा रहा है। सचिवालय थाना इलाके के दुर्गा मंदिर के समीप से सिक्किम के टिकट बेचते दो धंधेबाज जौली और सुनील को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त दोनों धंधेबाज के पास से नगदी 23हजार रकम,सिक्किम का टिकट के अलावा मोबाइल और चेक बरामद किया गया है। टिकट 1रुपया से लेकर 5 करोड़ तक है।हालांकि इस तमाम मामले में धंधेबाजों ने जो बताया काफी चौकाने वाली है बताया कि जो टिकट मैं बेचता हूं वह सिक्किम में मान्य है ।जबकि बिहार में इसे दो नंबरी धंधा माना जाता है ।
सचिवालय DSP राजेश कुमार सुधांशु ने बताया कि शहर में इस तरह के धंधे होने की खबर आए थे जिसके बाद सचिवालय थाना में एक टीम गठित किया गया जिसका परिणाम है कि टिकट के रंगेहाथ दोनों धंधेबाज को पकड़ने में पटना पुलिस को सफलता मिल गई ।गिरफ्तार सभी धंधेबाजों को जेल भेजा जाएगा।सभी पटना के ही रहने वाले हैं।
 
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:पूर्व विधायक के गाव मे इट भट्ठे पर बन रही थी शराब आबकारी टीम व इलाकाई पुलिस की रेड

  राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: होली के त्यौहार व चुनाव की घोषणा दोनो की सरगर्मी …