रविवार दोपहर नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। रेलवे ओवर ब्रिज पर एयर फोर्स के वाहन भी फंस गए। सैकड़ों राहगीर भी परेशान रहे।
रविवार दोपहर नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। रेलवे ओवर ब्रिज पर एयर फोर्स के वाहन भी फंस गए। सैकड़ों राहगीर भी परेशान रहे। पुलिस के जाम खुलवाने में पसीने छूट गए।
दरअसल रोजाअड्डा चौराहा और मंडी के बीच सड़क का निर्माण किया जा रहा है। नतीजतन हाईवे पर जाम लग गया। सड़क निर्माण के चलते बरेली मोड़ से लेकर बरतारा तक करीब 15 किलोमीटर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। हाईवे पर पिछले कई दिनों से जाम की स्थिति थी। गन्ना और धान और भरी ट्रॉलियों से स्थिति बिगड़ गई।
लखनऊ से एयर फोर्स का सामान लेकर जा रही थी गाड़िया
वायुसेना के लखनऊ मुख्यालय से एयरफोर्स का सामान लेकर 11 गाड़ियां बरेली जा रहीं थी। जमु़का दोराहा के पास से रोजा पुल तक जाम में फंस गई। करीब एक घंटे तक जाम न खुलने पर गाड़ियों के जवानों ने मामले की जानकारी एयरफोर्स स्टेशन बरेली को दी। इसके बाद बरेली वायुसेना मुख्यालय से जाम खुलवाने का मैसेज पास हुआ।
इंसपेक्टर व टीएसआइ पहुंचे
टीएसआई विपिन शुक्ला के साथ स्थानीय पुलिस जाम खुलवाने में लग गई। प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने बताया सड़क निर्माण के चलते जाम लग गया था। इससे वायुसेना के वाहन भी फंस गए। जिन्हें निकलवाया गया।
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार कश्यप IBN24X7NEWS शाहजहांपुर