Breaking News

देवरिया – थाना बनकटा पुलिस द्वारा 110 शीशी देशी शराब एवं एक चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तारः


Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र यादव
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री एन0 कोलांची द्वारा कच्ची शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर जनपद में हो रहे कच्ची शराब के निष्कर्षण पर रोक लगाने एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही करने व जनपद के ईंट भट्ठों एवं सम्भावित उन स्थानों पर जहाॅ कच्ची शराब की निष्कर्षण होती है या हो रही है, छापेमारी कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में-
*01-थाना बनकटा पुलिस द्वारा 110 शीशी देशी शराब एवं एक चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तारः-* आज दिनंाक-01.10.2018 को उ0नि0 लालबिहारी मय हमराह कां0 महेश भारती, कां0 विजय सिंह यादव वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर रामपुर बुजुर्ग पेट्रोल पम्प के पास एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल व 110 शीशी देशी शराब बन्टी बबली के साथ अभियुक्त गोविन्द कुमार चैहान पुत्र राजवंशी चैहान निवासी-इंगलिश टोला झझिया थाना-मैरवा जनपद-सिवान (बिहार) को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया गया।
*02-शराब के विरूद्ध कार्यवाहीः-*
➡ थाना तरकुलवा पुलिस द्वारा 01. कृष्ण सिंह पुत्र स्व0 दर्शन सा0 मुण्डेरा ज गदीश थाना तरकुलवा देवरिया उम्र 46 वर्ष, 02 रामकल्याण पुत्र इन्द्रसान सा0 जंगल बेलवा थाना रा0का0 देवरिया उम्र 46 वर्ष, 03. मोती यादव पुत्र स्व0 श्रीपति सा0 मुण्डेरा बाबू थाना रा0 का0 देवरिया उम्र 42 वर्ष, 04 संजय राव पुत्र केदार राव सा0 उपरोक्त उम्र 48 वर्ष, 05 आकेाश चैहान पुत्र सुरेन््रद्र सा0 मुण्डेरा थाना तरकुलवा, देवरिया उम्र-27 वषर्, 06.मुन्ना पटेल पुत्र रामप्यारे सा0 उपरोक्त उम्र-30 वर्ष, 07 .पिन्टू प्रसाद पुत्र ढोढा सा0 मुण्डेरा बाबू थाना तरकुलवा, देवरिया उम्र-27 वर्ष, 08.चन्दन पुत्र दिगरी सा0 पिपरहिया थाना तरकुलवा, देवरिया उम्र-25 वर्ष अभियुक्तो को गिर0 कर उसके कब्जे से 10-10 लीटर व 20-20 लीटर कुल 120 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभ्धियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
➡ थाना रूद्रपुर पुलिस द्वारा 01. अमर नाथ पुत्र विन्देश्वरी ससाा0 तरैनी थाना रूद्रपुर देवरिया उम्र 46 वर्ष अभियुक्त को गिर0 कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
➡ थाना मईल पुलिस द्वारा 01. दिलीप कुमार पुत्र बच्चा सा0 चकिया धरहरा थाना लार देवरिया उम्र 31 वर्ष, 02 गुडडू राजभर पुत्र रामप्रवेश सा0 बलिया दक्षिण थाना मईल देवरिया उम्र 34 वर्ष, 03 जितेन्द्र वर्मा पुत्र श्रीकिशुन सा0 भागलपुर थाना मईल देवरिया उर्म 35 वर्ष, 04 रामबहादूर पुससाद पुत्र जवाहर सा0 जमुआ उत्तर सा0 मईल देवरिया उम्र 40 वर्ष अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20-20 लीटर कुल 80 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
➡ थाना बनकटा पुलिस द्वारा 01. सुरेश उराव पुत्र पंचम उराव साा0 बगरू थाना बगरू जनपद लोहर दंगा झारखण्ड उम्र 35 वर्ष अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामदकर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
➡ थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा 01. .छोटे लाल शर्मा पुत्र सुरेश सा0 बढई पुरवा थाना गौरीबाजार, देवरिया उम्र-43 वर्ष, 02.रामा यादव पुत्र लोरिक सा0 बागापार थाना गौरीबाजार, देवरिया उम्र-35 वर्ष, 03.सत्तार अली पुत्र मुंशी सा0 बसन्तपुर थाना गौरीबाजार, देवरिया उम्र-45 वर्ष, अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 जरकेन से कुल 90 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
➡ थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 01. महादेव पुत्र गोवर्धन सा0 पडरा थाना कुडडू जनपद रांची झारखण्ड उम्र-26 वष, 01.सुकदेव पुत्र फांगे सा0 बरहजी थाना घाघरा जनपद गुमला झारखण्ड उम्र-22 वर्ष 03.रामप्यारे पुत्र भभूती सा0 परसा बरवा थाना केातवाली देवरिया उम्र-27 वर्ष 04.मुन्ना पुत्र रामबहाल सा0 बगहा थाना केातवाली, देवरिया उम्र-30 वर्ष 05.रामेश्वर पुत्र रामसकल गौड सा0 सोनरापार थाना खुखुन्दू देवरिया उम्र-36वर्ष 06.रमेश पुत्र बैजनाथ सा0 सुविखर थ्ज्ञाना खुखुन्दू देवरिया उम्र-40 वर्ष 07.पिन्टू पुत्र रामरेखा सा0 खरजरवा थाना कोतवाली, देवरिया उम्र-30 वर्षअभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 जरकेन से कुल 10-10 लीटर कुल 70 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
➡ थाना बघौचघाट पुलिस द्वारा 01. .विधि चन्द पुत्र गोरख सा0 मठिया थाना विजयीपुर बिहार उम्र-28 वर्ष 02.प्रेम साहनी पुत्र राधा सा0 उपरोक्त उम्र-37 वर्ष, अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40-20 लीटर कुल 60 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
➡ थाना भाटपाररानी पुलिस द्वारा 01. जय प्रकाश गौड पुत्र सीताराम सा0 पुरैना थाना खामपार देवरिया, अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे उसके पास से 27 शीशी बन्टी बबली ठेके की देशी शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
03.-02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-दिनांक 30.09.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसका विवरण निम्नवत है-
➡कोतवाली-मु0अ0सं0-854/2018 धारा-380,511 भादवि0 01.आशीष मद्धेशिया पुत्र रमाशंकर सा0 वार्ड नं0 15 रामगुलाम टोला थाना कोतवाली, देवरिया, 02.शन्नी गुप्ता पुत्र नन्द लाल सा0 उपरोक्त
04-निरोधात्मक कार्यवाही-दिनांक 30.09.2018 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है-
➡ धारा 107/116/151 सीआरपीसी में 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
➡जनपदीय पुलिस द्वारा 06 वारंटियाें को गिरफ्तार किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …