Breaking News

बिहार: निजी बसों से सफर महंगा, पटना का किराया 110 रुपये, 30 सितंबर की मध्यरात्रि से होगा लागू

निजी बसों से सफर महंगा, पटना का किराया 110 रुपये, 30 सितंबर की मध्यरात्रि से होगा लागू
निजी बसों के किराए में वृद्धि की गई है। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक में 25 से 30 फीसद किराए वृद्धि पर मुहर लगी। नया किराया 30 सितंबर की मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगे। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि डीजल, रोड टैक्स समेत ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुडे़ अन्य वस्तुओं की कीमत में बेतहाशा वृद्धि की वजह से किराया बढ़ाने की विवशता थी। जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि किराया वृद्धि में यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा गया है। सरकार द्वारा निर्धारित किराए को लागू किया जाता तो यात्रियों पर अधिक बोझ बढ़ता। जिला प्रवक्ता कामेश्वर महतो ने कहा कि हर चीज की कीमत बढ़ने से पिछले कई महीनों से ट्रांसपोर्टरों को काफी नुकसान हो रहा था, मगर यात्री हित में किराए में बढ़ोत्तरी नहीं की जा रही थी। मगर विवश होकर किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
विभिन्न रूटों का ये है किराया पटना से किराया
– पटना से मुजफ्फरपुर : 110 रुपये। भिट्ठामोड़ 250, सीतामढ़ी 200, बेतिया 265, रक्सौल 265, लदनियां 290, जयनगर 275, मधुबनी 215, दरभंगा 195, लौकहा 290, कोटवा 205, खजुरिया 175, साहेबगंज 195, देवरिया 170, समस्तीपुर 125, रोसड़ा 145, कनौली 330, मधेपुर 275, झंझारपुर 255, महादेव मठ 315, मोतिहारी 210, फुलपराही 290, अरेराज 215, पुपरी 135, बेला 250, मेजरगंज, मधवापुर 275, चरौत, पीपराही 215, शिवहर 215, पसौनी 195, पिपड़ा 175, दलसिंहसराय 125, हसनपुर 170, बेनीपुर 170, शिवाजीनगर 130, हथौड़ी कोठी 130, वारिसनगर 130, माहेसिंधिया 190, सोनबरसा 250, पूर्णिया 455, सिलिगुड़ी 650, जोगबनी 425, सहरसा 395, पुसा 125, दरभंगा 185, रिगा कुर्बाली 230 रुपये। पटना-नरकटियागंज रुट
पटना से नरकटियागंज 290, चनपट्टी 275, बगहा 295, लौड़िया 275, बाल्मिीकीनगर 370, रामनगर 290, चौतड़वा 300, धनहा 330, घोड़ासहन 255, ढ़ाका 230, बैरगिनिया 255, ठाकुरगंज 430 एसी का किराया
पटना से नरकटियागंज 340, चनपट्टी 330, बगहा 350, लौड़िया 330, बाल्मिकीनगर 420, रामनगर 350, चौतड़वा 355, धनहा 380, घोड़ासहन 325, ढ़ाका 290, बैरगिनिया 325, ठाकुरगंज 500, मुजफ्फरपुर 150, बेतिया 330, रक्सौल 330, भिट्ठामोड़ 310, सोनबरसा 300, दरभंगा 230 रुपये।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …