Breaking News

चुनार, मिर्जापुर: गोला सहुवाईन में सफाई न होने से लगा कचरों का ढेर

गोला सहुवाईन में सफाई न होने से लगा कचरों का ढेर
गोला सहुवाईन अहरौरा बाजार का मुख्य व्यापारिक मंडी है। इस बाजार में सन 1992 में पूर्व चेयरमैन स्व रामजी केशरी ने नगर पालिका के खर्चे से सड़क मार्ग का निर्माण कराया था। इस सड़क पर सफाई व्यवस्था नहीं होती है और अब तक इस सड़क का मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं हुआ है। इस टूटी फूटी सड़क पर पानी जमाव तो कभी कूड़ा जमाव बना रहता है परन्तु सकारात्मक निगाह नगरपालिका की वर्तमान में नहीं है जिससे रहवासियों में आक्रोश है।
सूत्रों की मानें तो नगरपालिका प्रशासन और गोलेदार में मतभेदों के चलते यहां के नागरिकों का शोषण किया जाता है जिससे कारण सरकारी नाली, सरकारी सड़क और नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था की सुविधा नहीं मिली है। जबकि इन बने मकानों का हाउस टैक्स, मकान नक्शा टैक्स कानून नगर पालिका वसूलती है लेकिन करोड़ों के बजट को पास करने वाली अहरौरा की नगर पालिका अभी तक कई मुहल्लों में यह सुविधा नहीं दे पायी है जिससे बाजार में आने वाली महिला ग्राहकों को असुविधा होती है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …