बरेली। यूपी 100 सेवा को जिले में भी 112 सेवा में बदल दिया गया है। नए नंबर के साथ सेवा में नई सहूलियत भी जोड़ी गई है। इनमें बुजुर्गों का सबसे ज्यादा ध्यान रखा गया है। उन्हें एक मिसकॉल पर सेवा मिनटों में उपलब्ध होगी। यूपी 112 लिखी गाड़ियों का एसएसपी शैलेश पांडेय व एसपी ट्रैफिक एससी गंगवार ने बुधवार शाम पुलिस लाइन गेट पर शुभारंभ किया। एसएसपी ने बताया कि नई सेवा में जनउपयोगी कई सहूलियत होंगी। इनमें सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए विशेष एप होगा।
यूपी 112 पुलिस अपने इलाके में घूमकर इस एप में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण करेगी। बुजुर्ग सीधे भी एप खोलकर पंजीकरण कर या करा सकते हैं। इससे उनका पूरा डाटा यूपी 112 के सर्वर में सेव हो जाएगा। भविष्य में कोई समस्या होने पर बुजुर्ग 112 नंबर पर मिसकॉल भी देंगे तो नजदीकी वैन के एमडीटी पर उनका पूरा डाटा और मौजूदा लोकेशन आ जाएगी। टीम तत्काल उनकी मदद को पहुंच जाएगी। स्थायी रूप से योजना संचालित करने को हर थाने में वरिष्ठ नागरिक सेल का गठन किया गया है।
रिपोर्ट कपिल ibn24x7news बरेली