Breaking News

नरकटियागंज:-पुलिस की तत्परता से रोका गया बाल विवाह

चंदन गोयल
नरकटियागंज:-शिकारपुर थाना क्षेत्र के सेमरा बड़का टोला गाँव में नाबालिक बच्ची का शादी मुस्लिम रिवाज के साथ किया जा रहा था. हालाँकि सूबे के मुखिया नितीश कुमार के द्रारा शराब बंदी, दहेज़ प्रथा एवं बाल विवाह पर पूर्ण रूप से रोक लगा दिया गया है. जो कि जगह-जगह पर पत्राचार और टेलीविजन पर आये दिन बाल विवाह एवं दहेज़ प्रथा का प्रचार प्रसार युद्ध स्तर पर चल रहा हैं. जिसके असर पर बाल विवाह में सेमरा गाँव निवासी हदीश मियाँ काल्पनिक नाम रौशन तारा खातुन की शादी पंजाब के दसपुरा पिण्ड थाना जिला समरू पंजाब के सोहेल नाम के युवक से शाद्दी करा रहे थे, तबतक बाल विवाह की भनक शिकारपुर थाना को मिली. खबर को सुनते हीं थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल सेमरा बड़का टोला गाँव पहुँच गये. पुलिस को देखते लड़की के माता पिता व लड़का के परिजन भाग निकलें. हालाँकि इस सन्दर्भ ने थानाध्यक्ष ने बताया कि दूल्हा व नाबालिक दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाया. इसके साथ ही उन्होंने ने बताया कि नाबालिक दुल्हन को संरक्षित बच्ची को बाल संरक्षण ईकाई बेतिया भेज दिया गया, एवं इस मामले में पांच लोगों को नामजद बताते हुये कुछ अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …