Breaking News

नरकटियागंज:- एनडीआरएफ टीम द्वारा गणेश प्रसाद राजकीय उच्चतर विद्यालय चनपटिया में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम चलाया गया

चंदन गोयल
नरकटियागंज/चनपटिया:-एनडीआरएफ टीम द्वारा गणेश प्रसाद राजकीय उच्चतर विद्यालय चनपटिया, बेतिया में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम चलाया गया। जिसके तहत स्कूल के बच्चों व शिक्षकों को आपदा के समय व आपदा से पूर्व तैयारी के बारे में विस्तार से समझाया गया। वही ग्रुप कमांडर जय प्रकाश प्रसाद ने बताया कि हर स्कूल का डिजास्टर प्लान होना चाहिए।जिससे कि आपदा के समय अफरातफरी का माहौल न मचे।वही।टीम कमांडर राजकुमार मीन ने बताया कि हर स्कूल में आपदा से निपटने के लिए कुछ टीम बनायी जाये।जिसमे कुछ शिक्षक व छात्र हो और समय समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन होता रहे। जिससे सबको अपने अपने काम का पता रहे।साथ ही यह भी बताया गया कि भूकंप आने पर घबराये नही ना ही भागदौड़ करे अपनी अपनी जगह पर ही टेबल के नीचे छिप जाये और अपने सिर को बचाये।झुको ढको पकड़ो की टेक्निक अपनाये तथा मोक ड्रील छात्रों से करवायी गयी।सभी छात्रों को क्लास रूम में बिठाकर निर्धारित साइरन बजवाया गया फिर सभी छात्रों ने झुको ,ढको, पकड़ो की कार्रवाई की। इसके साथ ही सभी को बाहर निकलने का तरीका बताया गया और सड़क दुर्घटना, हार्ट अटैक,सर्प दंश,बाढ़,खून को रोकना,हड्डी टूटना,आदि विषयों पर काफी विस्तार से बताया गया।मौके एनडीआरएफ टीम के कार्मिक इंस्पेक्टर राजकुमार मीना,सब इंस्पेक्टर के.साहू,मुख्य आरक्षक सुनील कुमार,आरक्षक दीपू झा,आरक्षक रंजन कुमार दुबे सहित स्कूल के तमाम शिक्षकों व छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …