Breaking News

लखीमपुर खीरी- मोहम्मदी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम की मनमानी के चलते नगर मोहम्मदी के व्यापारियों में आक्रोश

संवाददाता “युसुफ अंसारी”
लखीमपुर खीरी : नगर मोहम्मदी में आये दिन ये अधिकारी मेन बाजार में आकर मिठाइयों और तेल के कोल्हुओं पर छापामारी करते hn रहते है और सैम्पल लेकर के कुछ दलाल व्यपारियो की दुकान पर बैठ कर लेनदेन कर के मामला रफा दफा कर देते है।ऐसा ही मामला आज भी नगर मोहम्मदी की मेन बाजार में देखने को मिला जहां तेलकोल्हु व्यापारी दिलीप गुप्ता की दुकान पर एस डी एम मोहम्मदी के साथ जिले की खाद सुरछा की टीम ने छापा मारी की और एक ग्राहक जो कि अपना तेल पिराने लाया था उसका सैम्पल लेने लगे तभी बहा पर और व्यपारियो का जमाबड़ा लगने लगा और व्यपारियो और एसडीएम मोहम्मदी से कहासुनी होने लगी बात इतनी बढ़ गई कि एसडीएम मोहम्मदी ने कोल्हू पर काम कर रहे दो नौकरो को पुलिस द्वारा पकड़वा लिया। बात बढ़ते देख मोहम्मदी के सभी व्यपारियो ने मार्केट बंद कर दी और सभी इकठ्ठा होकर कोतवाली मोहम्मदी पहुच गए।हलाकि मोहम्मदी नगर चेयरमैन कन्हिया मेहरोत्रा ने प्रशासन और व्यपारियो के बीच में बैठकर मामले को जैसे तैसे सांत किया।पर सूत्रों की माने तो आये दिन खाद्य सुरछा अधिकारियो की टीम तेल कोल्हुओं पर छापेमारी करती है और फिर लेनदेन करके मामले को रफा दफा कर देती है हाल ही में कच्चे तेल के थोक व्यपारियो के यहाँ छापा मारी की गई और कार्यवाही के नाम पर सैकड़ो पीपा तेल के भी सीज किये थे पर सब मामला हरियाली में सिमट गया।कोई भी अधिकारी ये वताने को तैयार नहीं है कि सीज किये गए पीपो का क्या हुआ।
======================================
*खैर चाहे जो भी हो पर मिलावटी तेल और मशाले खाने को विवश मोहम्मदी की जनता को कब न्याय मिलेगा और कब इन मिलावट खोरो पर कार्यवाही होगी ये आने बाल बक्त ही तय करेगा*।
=====================================

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …