Breaking News

फरीदाबाद – ओज़ोन दिवस आर डब्लू ए और जूनियर रेड क्रॉस द्वारा पौधरोपण

फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ओज़ोन दिवस आर डब्लू ए की और से जूनियर रेड क्रॉस द्वारा पौधरोपण विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और आर डब्लू ए ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सहयोग से सेक्टर 29 के हुड्डा पार्क में पौधरोपण किया। सराय ख्वाजा की जे आर सी प्रभारी | रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि सरॉय विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस समय समय पर पर्यावरण संरक्षण के लिये रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मिल कर पौधरोपण और अन्य पर्यावरण उपयोगी गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करती रही है। विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में आज आर डब्लू ए सेक्टर 29 के महासचिव श्री सुबोध नागपाल, रविंदर कुमार मनचन्दा, सेक्टर 29 फरीदाबाद के निवासियों सोमनाथ शर्मा, श्रीमति खुराना, श्रीमती गुप्ता, श्रीमती जॉली, राजेन्द्र कुमार और पार्क में सुबह सुबह सैर कर रहे बुजुर्गो और अन्य निवासियों ने मिल कर सुन्दर सुन्दर पौधे रोपे। मौके पर सुबोध नागपाल और रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि ग्रीन हाउस गैसेस के उत्सर्जन के कारण ओजोन परत में क्षरण हो रहा है हमें ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने के लिए कार्य करना है, ज्यादा मात्रा में घने और छायादार पौधें रोपने है तभी ओजोन परत को सुरक्षित रख सकते है। यदि ओज़ोन परत को और ज्यादा नुकसान पहुचाया गया और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन और कार्बन उत्सर्जन में कमी नही लाई गई तो हमारा अस्तित्व ही खतरे में पड़ जायेगा। सेक्टर 29 के महासचिव श्री सुबोध नागपाल और रविंदर कुमार मनचन्दा ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और सभी स्थानीय निवासियों का पौधरोपण में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …