Breaking News

राजगढ़ मिर्जापुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वक्षता मिसन को मु चिढ़ाता सामुदायिक स्वास्थ केंद्र राजगढ़


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ मीरजापुर हमारी गवर्नमेंट खरबों रुपया खर्चा करके स्वच्छता अभियान मिशन के माध्यम से पुरे देश की गंदगी को मिटा रही है। हर ग्रामसभा को खुले मे शौच से मूक्ति दिलाते हुये हर ब्लाक हर जिले को ओ. डी. एफ. बना रही। परन्तु वही पर गवर्नमेंट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ध्यान नहीं दे रही है। इसका जिता, जागता उदाहरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ में इमर्जेंसी वार्ड के बगल में जो पुरुष शौचालय बना है, वह शौचालय कम कुड़ादन ज्यादा दिख रहा है, मानो ऐसा लग रहा है कि कुड़ा फेंकने की जगह शौचालय से अच्छा और कोइ नही। अब आप सोचिये कि किसी भी इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती किये हुए मरीज को यदि शौच लग जाये तो वह शौच के लिए कहाँ जायेगा। मजबुर होकर उस मरीज को हास्पिटल से बाहर ही जाना पड़ता है। गेस कीजिए जो मरीज एक कदम चलने के लिये वेबस है उसे बाहर जाने मे कितनी तकलीफ होती होगी। यह कमी राजगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की है या जनता जनार्दन की।
रिपोर्टर शरद मिश्र व वेदप्रकाश मिश्र

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी कराने के नाम पर डरा-धमका कर अवैध रूप से धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 09 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटर साइकिल व नगदी बरामद

थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 20.03.2024 को वादी जगत राम पुत्र स्व0 कल्लू निवासी …