Breaking News

नरकटियागंज – नरकटियागंज:- ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने से चार लोग झुलसे, आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल


चंदन गोयल
नरकटियागंज:- नरकटियागंज पश्चिम चंपारण में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा चार राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. नरकटियागंज-सहोदरा मुख्य मार्ग पर पकड़ी ढाला के समीप ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने से 4 राहगीर बुरी तरह झुलस गए, जिसमे से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीँ इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।बताया जा रहा यही कि ट्रांसफार्मर की खराब हालात देखकर ग्रमीणों ने कई बार बिजली विभाग को इसकी शिकायत की थी. पर शिकायत के बाद भी विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया था. जिसका परिणाम मंगलवार को देखने को मिला. अचानक से ट्रांसफार्मर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया जिससे चार लोग बुरी तरह झुलस गए. जिसमे दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।वहीँ इस घटना के विरोध में आज स्थानीय लोग नरकटियागंज-सहोदरा मुख्य मार्ग एवं नरकटियागंज-गौनाहा मुख्य मार्गको पकड़ी ढाला के पास जाम कर आगजनी कर रहे है. आक्रोशित लोग घायलों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. साथ ही सभी बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …