Breaking News

बीगोद – जलझूलनी एकादशी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

(प्रमोद गर्ग पत्रकार ) बीगोद 20 सितंबर- बिगोद कस्बे में जलझूलनी एकादशी पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा ! जलझूलनी एकादशी पर्व पर बालाजी चौक ,चारभुजा मंदिर सतय नारायण मंदिर, पुराना पुलिस थाना चारभुजा मंदिर ,लड्ढा परिवार चारभुजा मंदिर से 5 बेवाण मे भगवान रजत में विराजित होकर ढोल-नगाड़ों की के साथ, भक्तजन भजन गीत गाते हुए ,गुलाब फूलों की पुष्प वर्षा करते हुए निकलेंगे! बेवाण बस स्टैंड बालाजी चौक ,पुराना पुलिस थाना से भ्रमण करते हुए नदी में विहार करेंगे! भगवान स्नान के आरती के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा! भक्तों के साथ बेवाण में सवार होकर मंदिर पहुंचेंगे !इस अवसर पर बिगोद कस्बे में लाइट रोशनी की व्यवस्था के साथ भजन संध्या के कार्यक्रम का आयोजन होता है !हर वर्ष की तरह आसपास के ग्रामीण लोग देखने के लिये उमड़ते हैं !इस धार्मिक पर्व पर प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई !ताकि धार्मिक आयोजन कार्यक्रम शांतिपूर्ण हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो सके

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …