Breaking News

बगहा:- भारतीय रेल के बोगियों पर तिरंगा झंडा का स्टीकर लगना रेल विभाग द्वारा सराहनीय, स्वागतयोग्य पहल

बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा:- भारतीय रेल के बोगियों पर तिरंगा झंडा का स्टीकर लगना रेल विभाग द्वारा सराहनीय, स्वागतयोग्य पहल है इससे रेलवे को उद्देश्य की पूर्ति होगी जिस उद्देश्य से तिरंगे का स्टीकर लगाया जा रहा है साथ ही लोगों में एकता की भावना विकसित होने के साथ देश के हर कोने में जागरूकता का संदेश जाएगा तथा राष्ट्रीयता को बल भी मिलेगा। किन्तु किन्हीं भी कारणों से राष्ट्रध्वज, प्रतीक चिन्ह या उसके प्रतिरूप का अपमान होना देश के लिए अपमानजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है। उक्त बातें युवा टीईटी शिक्षक सह टीईटी एसटीईटी शिक्षक संघ के पo चम्पारण जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार ‘राउत’ ने कही। उन्होने बताया कि रेल की बोगियों पर तिरंगा झंडे का स्टीकर लगा देख गर्व महसूस हुआ किन्तु सम्बंधित रेल कर्मचारियों की लापरवाही से कुछ ट्रेन के बोगियों पर उल्टा स्टीकर चस्पा दिया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है इससे राष्ट्रध्वज का अपमान ही होगा। ट्रेन संख्या 15201 इंटरसिटी एक्सप्रेस (पाटलिपुत्रा नरकटियागंज रक्सौल) के बोगी 08597 पर उल्टा स्टीकर लगा देख स्टेशन मास्टर को सूचना देनी चाही किन्तु तब तक ट्रेन खुल गई। उसके बाद फिर एक ट्रेन की बोगी पर उल्टा स्टीकर लगा देख कर्मियों की लापरवाही उजागर हुई जिसके बाद ट्रेन की बोगियों पर उल्टा तिरंगा वाले स्टीकर को सही तरीके से सुधार कर लगाने हेतु रेल मंत्रालय, मंत्री सहित सोनपुर व समस्तीपुर जोन के मंडल रेल प्रबंधक महोदय को ट्वीट व मैसेज कर तत्काल इसकी सूचना दी। जिसके कुछ समय बाद DRM समस्तीपुर का प्रतिउत्तर भी मिला। कई दुकानों, वाहनों, घरों पर लगे उल्टे ध्वज को ठीक करा चुके शिक्षक ने बताया कि बच्चों व समाज में राष्ट्रीयता की भावना विकसित करते हुए गर्व महसूस होता है। यहीं कारण है कि कहीं भी किसी परिस्थिति में राष्ट्र से जुड़े चिन्ह के साथ गलत होता देख सहन नही होता है तथा सम्मान हेतु तत्काल पहल करना प्रारम्भ करते हैं। कुछ लोग वाहन दुकान आदि में तिरंगा लगाते हैं पर जाने अनजाने सही ढंग से ना लगाकर उसका अपमान करते हैं इसे गंभीरता से लेनी चाहिए। देशभर के सभी सम्मानित रेल कर्मियों, पर्यवेक्षकगण, पदाधिकारीगण को बोगियों को अपने स्तर से जाँच निरीक्षण करने के पश्चात ही आश्वस्त होकर ट्रेन परिचालन हेतु तैयार करना चाहिए ताकि राष्ट्रध्वज के साथ जनभावनाओं का अपमान ना हो।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लखीसराय, बिहार – पत्रकार सुरक्षा कानून व मिडिया नीति बनाने के लिए पत्रकारों ने भरी हुंकार – सेराज अहमद कुरैशी

सरकार से अपने हक और हुकूक के लिए पत्रकारों को लड़ना होगा- गंगेश गुंजन, मुख्य …