Breaking News

बीगोद – बिगोद में राम रेवाड़ी धूमधाम से निकाली गई

【प्रमोद गर्ग पत्रकार】 बिगोद 21 सितंबर ——बिगोद कस्बे में जलझूलनी एकादशी पर्व राम रेवाड़ी धूमधाम से निकाली गई व हर्ष उमंग उत्साह के साथ जलझूलनी पर्व मनाया गया। जलझूलनी एकादशी पर शाम को 5:00 बजे 5 बेवाणभगवान रजत रथ में विराजित होकर ढोल नगाड़े के साथ भक्त जन भजन गीत गाते गुलाब पुष्प वर्षा करते हुए निकले। पुराना पुलिस थाना के पास चारभुजा मंदिर से पुष्प वर्षा की गई । प्रत्येक व्यक्ति इस नजारे को देखकर आनंद और प्रफुल्लित हो रहा था । कस्बे में राम रेवाड़ी निकाली जिसमें मुस्लिम समुदाय ने शोभायात्रा व भगवान के ऊपर पुष्प वर्षा कर धार्मिक व साम्प्रदायिक एकता की मिसाल कायम की। गांव भ्रमण करते हुए भगवान बनास नदी के तट पर पहुंची। सामूहिक आरती और प्रसाद वितरित किया गया। बेवाण पुनः गांव पहुंचने पर आरती के बाद ठाकरे जी को पुनः मंदिर में विराजमान किया गया। आसपास क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे बालाजी चौक में भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था की गई ताकि त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो। मांडलगढ़ तहसीलदार नंवनंदन सिंह बीगोद थानाधिकारी सुरेश सोनी पुलिस स्टाफ साथ उपस्थित थे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …