Breaking News

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी स्टेट बैंक में लगी आग रात में मचा हड़कंप

फतेहगंज पश्चिमी स्टेट बैंक में लगी आग रात में मचा हड़कंप
बरेली – भारतीय स्टेट बैंक की फतेहगज पश्चिमी शाखा में शार्ट सर्किट से लगी आग से कई लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया । परसाखेड़ा से पहुंची दमकल टीम ने आग को बुझाया । घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की है ।सूचना पर पहुंचे थानां प्रभारी शिवदीन वर्मा ने दमकल बिभाग के साथ शाखा के मैनेजर सतेन्द्र रस्तोगी को घटना की जानकारी दी। और फायर ब्रिगेड को सूचना दी परसाखेड़ा व मीरगंज फायर स्टेशन से दो फायर बिग्रेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची ।
बैंक का शटर बंद होने के कारण खिड़की के शीशे तोड़ कर दमकल कर्मी टीम ने आग बुझाई। बैंक का गार्ड नेकपाल के पहुंचने पर ताला खोला गया। फिर अंदर जाकर देखा तो सर्वर रूम में लगी आग से सारा सामान जल कर राख हो गया था।घटना की सूचना पर मीरगंज सीओ जगमोहन सिंह बुटोला घटना स्थल पर पहुँचे और घटना की जांच की।
ब्रांच मैनेजर ने बताया कि बैंक के अंदर शार्ट सर्किट से आग लगी है। जिसकी वजह से सर्वर रूम के साथ पंखे फ़ाइलें ,कम्प्यूटर आदि जरूरी सामान जल कर खाक हो गया लेकिन कैश की हानि से इंकार किया।सर्वर रूम नष्ट हो जाने के कारण बैंक का कामकाज कई दिनों तक ठप रहेगा।

 
रिपोर्ट सौरभ पाठक ibn24x7news बरेली

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …