Breaking News

मड़िहान मिर्जापुर – राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय मड़िहान मे शिक्षिकाओं के विवाद में पुलिस ने प्रधानाध्यापिका का बयान दर्ज किया

राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में शिक्षिकाओं का विवाद नही सुलझा।शनिवार को मड़िहान पुलिस टीम ने प्रधानाध्यापिका का बयान दर्ज कर लौट गयी।बयान के आधे घंटे बाद विद्यालय परिसर में पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष की आरोपित शिक्षिकाएं उपस्थित नही मिलीं।दूसरे दिन मामले की जांच होगी।
पंडित दीनदयाल राजकीय बालिका विद्यालय में किसी बात को लेकर प्रधानाध्यापिका व शिक्षिकाओं में विवाद हो गया था।बात इतनी बढ़ गयी कि कुछ शिक्षिकाएं लामबंद होकर प्रधानाध्यापिका के साथ मारपीट पर अमादा हो गयी थी।ऋचा पाण्डेय ने बताया कि चेम्बर का दरवाजा बन्द नही किया होता तो मामला गम्भीर हो जाता।कर्मचारियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाबुझाकर मामला ठंढा किया।स्थानीय पुलिस से शिकायत के बाद बिबाद की शिकायत पुलिसअधीक्षक से की गयी।शनिवार को मड़िहान थाने के उपनिरीक्षक नवनीत चौरसिया,रामदरस राम एक सिपाही के साथ साढ़े तीन बजे विद्यालय पहुँचे।गेटकीपर ने तीनों लोगों का प्रवेश रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी कराया।जांच टीम का कहना था कि सुलहसमझौते का प्रयास किया जा रहा था।किन्तु मामला सुलझने की बजाय आर उलझता जा रहा है।
रिपोर्टर शरद मिश्र

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …