Breaking News

बहराइच – जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवासों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवासों का किया निरीक्षण
बहराइच 26 सितम्बर। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत बहराइच नगर के मोहल्ला बक्शीपुरा में लाभार्थियों द्वारा निर्मित कराये गये आवासों का निरीक्षण कर आवासों की गुणवत्ता व लाभार्थियों से फीडबैक प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी आवासों की गुणवत्ता व लाभार्थियों द्वारा दिये गये फीडबैक पर संतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने गीता देवी, मोनी देवी, अवध कुमार, गीता देवी, रामावती, मंगरे प्रसाद आदि के आवासों का निरीक्षण किया। लाभार्थियांे द्वारा बनवाये गये आवासों पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्हांेने पीओ डूडा को निर्देश दिया कि लाभार्थियों की अवशेष किस्त तत्काल निर्गत किये जानी की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को सुझाव दिया कि अपने आवास व आवास के आस-पास साफ-सुथरा रखें। कहीं भी जलभराव की स्थिति न आने दें जलभराव से मच्छरजनित संक्रामक रोग फैलने की सम्भावना रहती है। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधि.अधि. नगर पालिका पवन कुमार को निर्देश दिया कि जलभराव वाले स्थानों फागिंग, एण्टी लार्वा का छिड़काव करायें साथ ही नगर के प्रमुख स्थानों, विद्यालयों में डस्टबीन रखवाकर व्यापक प्रचार प्रसार करायें कि कूड़ा आदि डस्टबीन में ही डालें।
निरीक्षण के दौरान पीओ डूडा संजय कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका पवन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
 
रिपोर्ट अजय शर्मा ibn24x7news बहराइच

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …