Breaking News

मीरजापुर : सौभाग्य रथ बिजली कनेक्शन लेना हुआ और भी आसान :- अनुप्रिया पटेल

सौभाग्य रथ बिजली कनेक्शन लेना हुआ और भी आसान :- अनुप्रिया पटेल 
मीरजापुर 30 सितम्बर 2018 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने भरूहना स्थित संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय से प्रधानमंत्री सहज बिजg ली हर घर योजना सौभाग्य योजना के अन्तर्गत मुफ्त बिजली कनेक्शन हेतु सौभाग्य रथ को हरी झण्डी दिखाकर जिले में रवाना किया केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना यानि सौभाग्य के तहत केन्द्री की एनडीए सरकार देश के हर ऐसे घर, चाहे वो गांव में हो, शहर में हो दूर दराज वाले इलाके में हो उस घर को बिजली कनेक्शन जोडने का काम कर रही है किसी गरीब से बिजली कनेक्शन के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा |
सरकार गरीब के घर पर आकर बिजली कनेक्शन देगी अब बिजली कनेक्शन के लिए गरीब आदमी को बिजली विभाग के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे हमारी एनडीए सरकार के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई में जो भी योजनायें है उनके केन्द्र बिन्दू प्रधानमंत्री आवास, उज्वला योजना, शौचालय निर्माण, सौभाग्य योजना, आदि कई योजनाओं के माध्यम से आम गरीब का कितना भला हो देश के करोडों गरीब परिवारों के सपने को पूरा करने का काम कर रही है। सौभाग्य योजना कार्यक्रम में मुख्य रूप से छानबे विधायक श्री राहुल प्रकाश, अधीक्षण अभियंता रजत जुनैजा, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, अपना दल (एस) प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, रामकुमार विश्वकर्मा, अनिल सिंह, रामलौटन बिन्द, मेघनाथ पटेल, उदय पटेल, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता मनोज कुमार यादव, ऐ0के0 सिंह, डा0 अनिल सिंह पटेल, ज्ञान चन्द्र कनौजिया, कविता सिंह राजपूत, राधेश्याम पटेल, आनन्द सिंह पटेल, गोपाल दास शर्मा आदि प्रमुख लोग रहे।

रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …