Breaking News

गांधी जयंती स्वच्छता मिशन स्पेशल

गांधी जयंती स्वच्छता मिशन स्पेशल

आए दिन फैले संक्रमित बीमारियों के बाद भी जहां सरकार अन्य योजना लाती है वही उन योजनाओं को चुना लगाने में प्रशासन एवं ग्राम प्रधान सफाई कर्मी कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं पूरी जी जान के साथ सरकार की योजनाओं को नाकाम करने में लगे हुए हैं जनपद बहराइच अंतर्गत तहसील नानपारा नानपारा देहाती मैं गंदगी का यह आलम है कि स्वच्छता एक सोच बन कर रह गई है किसी भी तरह स्वच्छता नहीं दिखती बल्कि गंदगीयों का जमावाड़ा हैं आज तक ग्रामीणों ने कभी भी सफाई कर्मी को नहीं देखा सफाई कर्मी कभी आता ही नहीं ग्रामीण सफाई कर्मी को पहचानते ही नहीं जहां प्रधानमंत्री ने विशेष स्वच्छता पर ध्यान दिया वहीं 2 अक्टूबर को भी सफाई का एक भी कदम नहीं दिखा क्या प्रशासनिक अधिकारी इस पर मौन ही रहेंगे प्रशासनिक अधिकारी को फोन द्वारा सूचना भी दी जाती है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी थोड़ा सा भी ध्यान नहीं देते।

रिपोर्ट विवेक कुमार श्रीवास्तव ibn24x7news बहराइच

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …