Breaking News

फतेहपुर: चांदपुर थाना की पुलिस टप्पेबाज के खिलाप मुकदमा लिखने में नतमस्तक

चांदपुर थाना की पुलिस टप्पेबाज के खिलाप मुकदमा लिखने में नतमस्तक
देश मे बढ़ती अमानत में खयानत की घटनाओं से जहा लोगो मे दहसत व्याप्त रहती है वही केंद्र व प्रदेश सरकार अमानत में खयानत को रोकने के लिये न सिर्फ कानून बनाये है बल्कि सम्बंधित अधिकारियों को दूसरे के जमा धन को गलत तरीके से अंगूठा लगवाकर हड़प कर जाने पर रोक लगाने और दण्डात्मक कार्यवाही करने के समय समय पर निर्देश भी थाना चांदपुर एस0ओ0 के लिये नकाफी साबित हो रहा है |
जी हा मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब सूखे की मार झेल रहे चांदपुर थाना क्षेत्र के मवई गांव के किसान शिव कुमार ने अपनी जमीन को किसान क्रेडिट कार्ड में लगाकर सेंटल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अमौली में लगाकर 43000 का ऋण लिया ऋण देने वाले बैंक मैनेजर की शह से बैंक के अंदर बैठे बैंक मित्र आशुतोष मिश्रा ने किसान शिव कुमार से कई मर्तवा अंगूठा लगवाकर उसके खाते से 38000 की निकासी करवाई कम पढ़ा लिखा होने के कारण किसान बैंक मित्र आशुतोष मिश्रा की चालाकी को नही समझ पाया बैंक मित्र ने किसान शिव कुमार को 30000 रुपए देकर बोला कि इतना ही निकल पायेगा जब किसान ने कहा कि मुझे मेरी पास बुक इंट्री कर के दे दो तो बैंक मित्र ने चालाकी दिखाते हुये |
भोले भाले किसान शिव कुमार से बोला कि अभी प्रिंटर खराब है बाद में पास बुक ले जाना इसके बाद किसान कई मर्तवा बैंक के चक्कर काटता रहा लेकिन 12 -2 -2018 को निकाले गए 38000 रुपयो की जानकारी तब लगी जब कर्नाटक की प्राइवेट फैक्ट्री में नोकरी कर रहे पुत्र श्यामू आठ माह बाद आया श्यामू अपने पिता की पास बुक लेने सेंट्रल बैंक अमौली पहुचा तो बैंक में बैठा आशुतोष मिश्रा पास बुक देने में आनाकानी करने लगा लेकिन श्यामू का हो हल्ला सुनकर उसे इंट्री करवाकर पास बुक देना ही पड़ा लेकिन पास बुक मिलते ही श्यामू के होश पख्ता हो गए कि पिता ने तो 30000 रुपये मिलने की बात कही थी लेकिन खाते से तो 38000 की निकासी की गई है |
तभी श्यामू न्याय की गुहार लगाने के लिये चाँदपुर थाने पहुचा अपने पिता को साथ लेकर लेकिन थाना प्रभारी केलाश नाथ बैंक में जाकर इसकी पूछ ताछ कर के बताया की आगे जांच कर के कारवाही की जाये गी।किसान को न्याय नही मिलता देख श्यामू ने पिता को साथ लेकर जिले में बैठे एस पी राहुल राज से न्याय की गुहार लगाई तब उन्होंने न्याय का अस्वाशन देकर उसे वापस चाँदपुर थाने भेज दिया था कहा था उचित कार्यवाही की जाये गी।
जब की इसकी लिखित तहरीर 25 -9- 2018 को दी गयी थी। लेकिन चाँदपुर पुलिस का कार्य तो गुड़ वर्क में आने से जिले में नंबर 1 थाने का इतना वर्क बढ़ गया की अभी तक जाँच कर के मुकदमा नही लिख पाई है। इस विषय में जब चाँदपुर थाना इंचार्ज से बात कर गई तो बताया जाँच कर के मुकदमा लिखा जाये गा। इससे साफ जाहिर हो रहा है की फतेहपुर की चाँदपुर पुलिस का वर्क इतनी तेज है।की 25-9-18 की लिखित तहरीर में अभी तक जाँच कर मुकदमा नही लिख पाई है। किसान थाने के चक्कर काटने में मजबूर है।

रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …