Breaking News

बहराइच – आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आज सी एस सी ई-गवर्नेंस के द्वारा डिजिटल सेवा संचालकों को योजना के बारे में जानकारी दी गई


रिपोर्ट-ibaln24x7news अनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच
आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आज जिला चिकित्सालय सभागार में सी एस सी ई-गवर्नेंस के द्वारा डिजिटल सेवा संचालकों को योजना के बारे में जानकारी दी गई कि संचालक कैसे पात्र लोगों को इस योजना में जोड़ेगे और उनका कार्ड प्रिंट करेगे
इस योजना के तहत जनपद में संचालित सी एस सी संचालकों को आज जिला चिकित्सालय सभागार में आए जनपद के संचालकों को जिला प्रबन्धक निशान्त सिंह,और जिला समन्यक अवनीश कुमार पांडेय
वी.एल.ई.सरियत अली,राकेश कुमार कुमार विश्वकर्मा,विष्णु प्रताप सिंह,राजेश,संजय आदि बहुत सारे वी.एल.ई. द्वारा आयुष्मान भारत के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से फॉर्म भरने के तरीके और भरने के दौरान होने वाली गलतियों की जानकारी दी गई ।
इस क्रम में संचालकों को सबसे पहले बताया गया कि इस योजना में सिर्फ उन्हीं लोगो को योजना का लाभ दिया जाएगा जिन लोग नाम 2011 के सेक (सोसल इकनॉमिक कास्ट सेंसेज) डेटा में में दर्ज है इसके अलवा किसी अन्य का नाम इस योजना में नहीं जोड़ा जा सकता है सिर्फ 2011के बाद जन्म बच्चे या बहू को जोड़ा जा सकता है वो भी जन्म प्रमाण पत्र और विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र के द्वारा, इस योजना में लोगो के नाम सर्च कर के दर्ज परिवार के लोगों को जोड़ा जा सकता है। इस योजना में जुड़ने वाले लोगो और डेटा में मौजूद लोगो का नाम राशन कार्ड में होना आवश्यक है संचालकों को नाम खोज कर पात्र लोगो का ई के वाईसी करनी है और लोगो के डॉक्यूमेंट और फोटो अपलोड करने है उसके बाद डिटेल दर्ज कर फॉर्म अप्रूवल अथॉरिटी को भेज देना है फॉर्म अप्रोव होने के बाद कार्ड का प्रिंट निकाल कर लोगो को देना है जिसके लिए लोगो से 30रूपए चार्ज लेना है
श्री सिंह ने बताया कि सभी संचालकों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि जिन लोगो का नाम सर्च कर रहे है और जो राशन कार्ड में है उस परिवार से ऐसे आदमी का डेटा पहले अपलोड करना है जो दोनों जगह पर 100% मैच कर रहा हो नहीं तो फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा और परिवार को लाभ नहीं मिलेगा ,पहला जोड़ने के बाद फिर अन्य लोगो को जोड़ा जा सकता है जिनका नाम और डेटा में 60% भी मैच करात है तब भी कार्ड बन जाएगा
जिला समन्यक अवनीश कुमार पांडेय ने बताया कि सभी संचालक लोगो का कार्ड प्रिंट कर दे और लोगो को अगर कोई असुविधा होती है तो उन लोगो को उनके छेत्र के आयुष्मान मित्र से संपर्क क रा दे इस योजना में पत्र लोगो के परिवार को 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज होगा जिस के लिए सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों से सरकार ने अनुबंध किया है इसके साथ सी एस सी द्वारा दी जा रही अन्य सेवावो की जानकारी संचालकों को दी गई इस मौके

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …