Breaking News

बहराइच : बहराइच जिले के नेपाल बॉर्डर रुपईडीहा में अन्तर्राज्यीय रोडवेज बस स्टैंड पर एक नेपाली व्रद्ध की लाश बरामद

बहराइच जिले के नेपाल बॉर्डर रुपईडीहा में अन्तर्राज्यीय रोडवेज बस स्टैंड पर एक नेपाली व्रद्ध की लाश बरामद
हरिद्वार से रुपईडीहा आने वाली रोडवेज बस UK07/1462 के अंदर 70 वर्षीय नेपाली वृद्ध कामगार की लाश बरामद। वृद्ध कामगार भारत के हरिद्वार में काम करता था काम करने के बाद दशहरा का त्यौहार मनाने अपने वतन नेपाल लौट रहा था आज सुबह जब बस में सवार 56 यात्री जिनमें 40 यात्री शिमला से वह 16 यात्री हरिद्वार से रवाना हुए थे सबके उतर जाने के बाद यह वृद्ध उसी बस के अंदर पड़ा रह गया बाद में जांच पड़ताल करने पर यह पाया गया कि यह यात्री मर चुका है तलाशी लेने पर उसकी जेब से नेपाल की नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ जिससे इसकी पहचान हर्क बहादुर नेपाली पुत्र बीर बहादुर नेपाली के रूप में हुयी ,नागरिकता के अनुसार मृतक की उम्र 70 वर्ष है, लिखे गए उसके पते गुमी वार्ड नंबर 1 जिला सुर्खेत पर उसके परिवारजनों को नेपाली पुलिस की सहायता से सूचित कर दिया गया है उप निरीक्षक दीनदयाल राय से बात करने पर उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके जेब से 2600 रुपये बरामद हुए हैं। नेपाल के इलाका प्रहरी कार्यालय इंचार्ज शिव ओली ने बताया कि इसके परिवार जनों को सूचित कर दिया गया है उनके आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी तब तक मृतक की लाश भारतीय सुरक्षाकर्मियों के देखरेख में अंतर्राज्यीय बस अड्डे पर ही रखी है। रोडवेज बस चालक वेद प्रकाश से बात करने पर उसने बताया मृतक हरिद्वार से रुपईडीहा के लिए रवाना हुए थे सुबह जब बस रुपईडीहा पहुचीं तो तलाशी के दरमियान मृतक के बैग से दवाइयां प्राप्त हुई प्रथम दृष्टया से लगता है कि यह सांस के रोगी थे यात्रियों से पूछने पर किसी भी यात्री ने मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया।

रिपोर्ट अनुराग शर्मा ibn24x7news  तहसील नानपारा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …