Breaking News

बेतिया:-राष्ट्रीय आजाद मंच द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

बेतिया:-राष्ट्रीय आजाद मंच द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
बेतिया:- शहर के शहीद स्मारक प्रांगण में राष्ट्रीय आज़ाद मंच द्वारा सामाजिक भावना और एकता स्थापित कर देश की आजादी में अतुलनीय योगदान देने वाले सत्य,अहिंसा और शांति के उपासक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.कार्यक्रम में राष्ट्रीय आजाद मंच के जिला उपाध्यक्ष अनुराग चतुर्वेदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन से भारत की आज़ादी को प्राप्त करने में बहुत बड़ा संघर्ष किया और एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.वे ब्रिटिश शासक के खिलाफ भारत के लिए आजादी प्राप्त करने के अहिंसा के अनोखे तरीकों के केवल पथ प्रदर्शक ही नहीं थे|
बल्कि उन्होंने दुनिया को साबित किया कि अहिंसा के पथ पर चलकर शांतिपूर्ण तरीके से भी आजादी पायी जा सकती है.वह आज भी हमारे बीच शांति और सच्चाई के प्रतीक के रूप में याद किए जाते हैं.वही नगर अध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि अपनी स्वभाविक सहिष्णुता और सराहनीय सूझबूझ से समस्याओं को सुलझाने की जो शैली शास्त्रीजी ने अपनाई,उससे सबको पता चल गया कि जिस आदमी के कंधों पर भारत का भार रखा गया था.वह अडिग,आत्मविश्वास और हिमालयी व्यक्तित्व का स्वामी है.आज हम युवाओं को इन दोनों महान व्यक्तित्व के जीवनी से प्रेरणा लेकर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आगे बढ़ना होगा.कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मिडिया प्रभारी प्रिंस पाण्डेय ने किया.मौके पर शुभम राय,गोपाल कुमार,अंकित कुमार,सिद्धार्थ राज,कुनाल कुमार,आकाश कुमार,आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
 
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …