Breaking News

देवरिया – निर्धारित समय सीमा व निष्पक्षता के साथ प्राप्त शिकायतो का निस्तारण सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करायें-जिलाधिकारी

देवरिया(सू0वि0) 03 अक्टूबर। स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त गुणवत्ता बनाये रखते हुए निर्धारित समय सीमा व निष्पक्षता के साथ प्राप्त शिकायतो का निस्तारण सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करते हुए शिकायतकर्ता को भी अवगत कराये, जिससे वे अपनी समस्या के लिये बार-बार परेशान न हो।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने उपरोक्त निर्देश भाटपाररानी तहसील सभागर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए दिए। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायतो को संबंधित अधिकारी पारदर्शिता के साथ निस्तारित करें, इसमें किसी भी प्रकार शिकायत/लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। इस अवसर पर कुल 130 अवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 5 शिकायतो का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। प्रार्थी गण ग्राम वासी परसिया छितनी सिंह ने शिकायत की कि पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक ललन सिंह/प्रधानपति शिक्षक समायोजन के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंगरा बाजार में स्थानान्तरित होने के प्श्चात भी अभी तक कार्यमुक्त नही हुए है। इनका एक स्कूल व अस्पताल भी गांव में चल रहा है, जिससे छात्रो की पढाई पर रुचि लेकर अपने अन्य कार्यो में तलीन रहते है। इन्हे यहां से कार्यमुक्त कराया जाय, जिसपर जिलाधिकारी ने जिला निरीक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि इसकी जाॅच कर तत्काल कडी कार्यवाही अमल में लाये।
मनोज कुमार सिंह पुत्र स्व0 जगदीश नारायण सिंह निवासी फुलवरियां ने आवेदन दिया कि कम्प्यूटरीकृत खतौनी एवं मालगाना में हेराफेरी की जा रही है, जिसकी शिकायत 21 अगस्त 2018 व 18 सितम्बर 2018 को समाधान दिवस में की गयी थी, परन्तु कोई कार्यवाही नही की गयी। इसपर जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल जाॅच कर दोषियों के विरुद्व कडी कार्यवाही करें। कृष्णकान्त सिंह पुत्र अनिरुद्व सिंह निवासी कोठा ने आवेदन देते हुए अवगत कराया कि गांव में सोहनपुर से विधुत आपूर्ति होती है, जो अधिक लोड के कारण प्रायः बाधित बनी रहती है। कृपया गांव में ही नया ट्रान्सफार्मर लगवाकर विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय, जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विधुत को जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कृष्णावती देवी पत्नी नागेन्द्र निवासी खामपार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत प्रथम किश्त मे 40 हजार रुपये की धनराशि प्राप्त करायी गयी, जिससे नीव तक का कार्य पूर्ण कर दिया गया है, शेष धनराशि कागजो में आवास पूर्ण दर्शा कर अभी तक प्राप्त नही करायी गयी। कृप्या इसकी जाॅच कराकर दोषियों के विरुद्व कार्यवाही कराते हुए धनराशि दिलायी जाय, जिससे आवास पूर्ण हो सके। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को शीघ्र जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
भरत तिवारी निवासी चैरंगी चक खामपार ने शिकायत की कि रामदयाल पाण्डेय पुत्र स्व0 भृगुराशन पाण्डेय निवासी बाघाछापे ने धोखाखडी करके जमीन अपने नाम करा ली हैजिसका मुकदमा प्रार्थी ने न्यायालय मंे करा रखा है, जिसपर विपक्षी दवाव बनाकर न्यायालय से बाद आपस कराने का दवाब बना रहा है। इसको यथा स्थिति बनाये रखा जाय, जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष खामपार को निर्देशित किया कि न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन रहने तक मौके पर यथास्थिति बनाये रखे। संजय श्रीवास्तव निवासी अजौरिया ने अवगत कराया कि दरवाजे पर स्थापित इंडिया मार्का हैण्डपम्प का पानी प्रदूषित हो चुका है, जिसक सूचना ग्राम प्रधान, अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को दूरभाष एवं मौखिक रुप से तथा तहसील दिवस में भी दी जा चुकी है, जिसपर कोई कार्यवाही नही हुई है। जिलाधिकारी अधिशासी अभियंता जल निगम तथा खण्ड विकास अधिकारी भाटपारानी को जाॅच कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उप जिलाधिकारी भाटपाररानी रामविलास ने प्राप्त आवेदन पत्रो को संबंधित विभागाध्यक्षो को नियमानुसार उपलब्ध करायी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एन0कोलांची ने पुलिय से संबंधित शिकायतो को सुनते हुए संबंधित क्षेत्राधिकारी/ थानाध्यक्षो को निर्देश दियें कि प्राप्त शिकायतो का निस्तारण मौका मोएना कर निस्तारण करें, जिससे आवेदक को राहत मिल सके।
आयोजित इस तहसील दिवस में प्रभागीय निदेशक सामाजिकी वानिकी पी0के0 गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 धीरेन्द्र कुमार, डी0डी0ओ0 श्रीकृष्ण पाण्डेय, एल0डी0एम0 बी0एस0मीना, डी0एस0ओ0 वी0के0 सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीनानाथ शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षण शिवचन्द्र राम, तहसीलदार भाटपाररानी योगेन्द्र, नायब तहसीलदार अरुण कुमार, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …