संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
17/02/2021 मवई अयोध्या – बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 130 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री लल्लू सिंह सांसद अयोध्या रहे। इस समारोह में शामिल होकर दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया ।
ब्लॉक परिसर में आयोजित इस समारोह में संगीत कलाकारों ने शमा बांध दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री राम चन्द्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख सर्वजीत सिंह, एसडीएम विपिन कुमार सिंह, बीडीओ अमित कुमार त्रिपाठी, सभी ने आशीर्वाद दिया। नव विवाहित जोड़ों के अभिभावक के साथ क्षेत्रीय जनता भी मौजूद रही।