Breaking News

दुर्गा पूजा को ले थाना परिषर में शांति समिति आयोजित

दुर्गा पूजा को ले थाना परिषर में शांति समिति आयोजित
डीजे यंत्र पर पूर्ण प्रतिबंध–डीएसपी
पूजा के समय मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल रहेंगे तैनात- एसडीओ
असमाजिक तत्वों कि सूचना पुलिस को दे—डीएसपी
कोटवा :—दुर्गा पूजा सौहार्द पूर्वक मनाने को लेकर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई।अध्यक्षता एस डी ओ प्रिय रंजन राजू ने किया। इस दौरान डी एस पी मुरली मनोहर माझी ने पूजा समिति के अध्यक्षों को निर्देश दिया कि पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस लेना होगा,समिति द्वारा सुरक्षा में लगाये गए भलन्टियरो की सूची थाने में उपलब्ध कराना होगा,डी जे यन्त्र पर पूर्ण प्रतिबंध होगा, मूर्ति बिसर्जन के लिए रुट चार्ट का पालन करना होगा।असमाजिक तत्व कही भी नजर आवें तो इसकी सूचना प्रशासन को देगें, पुलिस वल की भरपूर तैनाती रहेगी।एस डी ओ श्री राजू ने बताया कि मेला एवं पूजा के समय मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस वल की तैनाती रहेगी।साथ ही आम लोगों से आपसी सोहार्द बनाये रखने की अपील की।मौके पर बीडीओ मीनू कुमारी,सी ओ संजय कुमार रजनीश, पूजा समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, रामेश्वर गुप्ता,सजावल राम,संजय सिंह,अरुण दुबे,प्रमोद दुबे,रामायण सिंह,रामजन्म प्रसाद सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गण्यमानं लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …