Breaking News

मिर्जापुर: पेड़ों की सुरक्षा ऐसे भी की जाती है…

पेड़ोंकी सुरक्षा ऐसेभी की जाती है
मिर्जापुर – प्रकृति के प्रति प्रेम और सुरक्षा का संदेश ऋषियों-मुनियों ने कभी दिया था तो उस पर अमल करने का संदेश ही नहीं बल्कि कड़े निर्देश 21वीं सदी के विज्ञानयुग की ओर से दिए जा रहे हैं ।
वसुधैव कुटुम्बकं
पूरी वसुधा (धरती) को कुटुंब मानने का जो भाव है, उसमें सिर्फ मनुष्य ही नहीं, पेड़-पौधे, नदी-झरने, तालाब, पशु-पक्षी से लेकर आकाश-पहाड़ सब आते हैं ।
यदि प्रकृति से प्रेम है तो
प्रकृति से प्रेम का मतलब उसकी सुरक्षा । पेड़ों को गाय-बकरी तथा अन्य जानवरों से बचाने के लिए लोहे के या ईंट के ट्री-गार्ड बनाए जाते हैं । कभी कभी प्रकृति विनाशक तत्व उसे उखाड़ ले जाते हैं । कुछ पैसों का लोहा या ईंट मिल जाता है । इसे देखते हुए कतिपय सामान्य ग्रामीणों ने बांस का ट्री-गार्ड बनाया । बहुत कम मूल्य के बांस लेकर तथा उसको पतले पतले काट लिया और फिर रस्सी से एक दूसरे कोनों को बांध कर पेड़ों को सुरक्षित कर दिया ताकि जानवर क्षतिग्रस्त न कर सके ।
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …